ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयरहोस्टेस मौत मामला: 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया पति

दहेज उत्पीड़न के आरोपों के चलते अनीशिया के पति मयंक सिंघवी की गिरफ्तारी की गयी गई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एयरहोस्टेस अनीशिया बत्रा की कथित खुदकुशी मामले में गिरफ्तार पति मयंक सिंघवी को दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने मयंक को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि दहेज उत्पीड़न के आरोपों के चलते अनीशिया के पति मयंक सिंघवी की गिरफ्तारी की गई.

पुलिस ने ये भी साफ किया कि मयंक के माता-पिता को 20 जुलाई तक के लिए जांच से बाहर रखा गया है. डीसीपी (साउथ) रोमिल बानिया ने मंगलवार को ये जानकारी दी. पुलिस ने सोमवार शाम को मयंक को गिरफ्तार किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनीशिया के सास-ससुर की गिरफ्तारी की मांग

अनीशिया के भाई करण बत्रा का कहना है कि पुलिस ने पति मयंक को तो घटना के 72 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अब तक उसके माता-पिता को गिरफ्तार नहीं किया गया है, जबकि मामले को लेकर दर्ज की गई एफआईआर में उनका नाम भी शामिल है.

करण ने पुलिस से मयंक के पैरेंट्स को भी गिरफ्तार करने की मांग की है, ताकि मामले की जांच जल्द आगे बढ़ सके.

इस बीच पुलिस ने सोमवार को दूसरी बार अनीशिया के शव का पोस्टमार्टम करवाया और इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई. पहली बार करवाए गए पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी नहीं करवाई गयी थी.

उलझा हुआ है मामला

दिल्ली के हौजखास इलाके के पंचशील पार्क कॉलोनी में लुफ्थांसा एयरलाइंस में काम करने वाली 39 साल की एयर होस्टेस अनीशिया बत्रा की 13 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. अनीशिया के पति मयंक सिंघवी ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी ने छत से कूदकर आत्महत्या की है, लेकिन अनीशिया के परिजन उसके पति पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. भाई करण के मुताबिक, मयंक उनकी बहन को प्रताड़ित करता था और उसे घर में बंद करके रखता था.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अनीशिया के परिवार वालों ने छह महीने पहले भी मयंक के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था. अनीशिया और मयंक की दो साल पहले ही शादी हुई थी. अनीशिया के परिजनों का आरोप है कि मयंक अक्सर शराब पीकर अनीशिया के साथ झगड़ा करता था.

सुसाइड से पहले अनीशिया ने पति को किया था मैसेज

पुलिस के मुताबिक, अनीशिया ने सुसाइड से पहले अपने पति को एक मैसेज किया था कि वो 'कोई बड़ा कदम' उठाने जा रही है. उस वक्त मयंक घर पर ही मौजूद था. मैसेज देखने के बाद जब मयंक छत पर पहुंचा, तब तक अनीशिया छत से छलांग लगा चुकीं थी. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- एयरहोस्टेस अनीशिया इतनी कमजोर नहीं थी कि वो खुदकुशी कर ले

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×