हैदराबाद पुलिस के साइबर क्राइम ब्रांच ने एक्टर सिद्धार्थ (Siddharth) के खिलाफ मशहूर भारतीय शटलर साइना नेहवाल (Saina Nehwal) पर उनके विवादित ट्वीट को लेकर मामला दर्ज किया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार हैदराबाद पुलिस ने बुधवार, 12 जनवरी को यह जानकारी दी.
रिपोर्ट के अनुसार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि साइना नेहवाल के खिलाफ ऑनलाइन टिप्पणी को लेकर सिद्धार्थ के खिलाफ एक महिला द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर सिद्धार्थ के खिलाफ आईपीसी की धारा 509 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि इससे पहले साइना नेहवाल ने बुधवार, 12 जनवरी को कहा कि उन्हें खुशी हैं कि सिद्धार्थ ने हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा उल्लंघन के बारे में चिंता जताने के बाद उनपर अपनी भद्दी टिप्पणी के लिए सार्वजनिक तौर माफी मांगी ली है.
पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विजेता साइना नेहवाल के ट्वीट पर सिद्धार्थ की टिपण्णी के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने ट्विटर इंडिया को एक्टर के अकाउंट को "तुरंत" ब्लॉक करने के लिए कहा था.
इसके बाद सिद्धार्थ ने अपनी टिप्पणी को "असभ्य मजाक" बताते हुए एक माफी जारी की और स्वीकार किया कि वह "अपने लहजे और शब्दों को सही नहीं ठहरा सकते."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)