ADVERTISEMENTREMOVE AD

भड़काऊ भाषण को लेकर AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ FIR

23 जुलाई को दिया अकबरुद्दीन का एक भाषण केस की वजह है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

AIMIM विधायक और असुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी अपनी ‘हेट स्‍पीच’ के चलते मुश्‍किल में पड़ गए हैं. सैदाबाद पुलिस ने शुक्रवार को ओवैसी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. 21 नवंबर को स्थानीय कोर्ट ने पुलिस को उनके खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश दिया था. 23 जुलाई को दिया अकबरुद्दीन का एक भाषण केस की वजह है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस साल 23 जुलाई को आंध्र प्रदेश के करीमनगर में अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक सभा में कहा था, "वे (आरएसएस) मुझसे नफरत क्यों करते हैं? ये इसलिए है क्योंकि वे सक्षम नहीं हैं. 2013 में की गई उनकी 15 मिनट की टिप्पणी पर आरएसएस (RSS) आज तक जवाब नहीं दे पाई है."

'हेट स्पीच' को लेकर अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ वकील करुणा सागर ने कोर्ट में याचिका दायर की थी. इसके बाद हैदराबाद के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) अदालत ने अकबरुद्दीन के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (ए), 153 (बी) और 506 के तहत मामला दर्ज करने का आदेश दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×