18 आईएएस अधिकारियों ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर सुरक्षा का मुद्दा उठाया है. अधिकारियों ने हाल ही में नंदुरबार जिले में हुए जिला कलेक्टर और तहसीलदार पर हुए हमले के मुद्दे को सीएम के सामने रखा.
बुधवार को हुई थी मुलाकात
बुधवार को ट्राइबल डेवलपमेंट सेक्रेटरी मनीषा वर्मा की अगुवाई में आईएएस अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल सीएम फडणवीस से मिला था और राज्य सरकार के सामने सुरक्षा से जुड़ी कुछ मांगें रखीं.
आईएएस अधिकारियों का ये कदम सिर्फ नंदुरबार में कलेक्टर पर हुए हमले को लेकर नहीं था, ये भी आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की बजाय आईएएस अधिकारी के खिलाफ ही शिकायत दर्ज की.
क्या है अधिकारियों की मांग?
इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि उनकी मांग है, पब्लिक सर्वेंट को नुकसान पहुंचाने के केस में 30 दिन के भीतर चार्जशीट दाखिल हो, साथ ही पुलिस ढिलाई की स्थिति में भी जांच हो. पब्लिक सर्वेंट पर अगर भीड़ का हमला हो तो पुलिस उन्हें सुरक्षा देने की स्थिति में होनी ही चाहिए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)