ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICMR गाइडलाइन-प्राइवेट लैब को 4500 रुपये में करनी होगी कोरोना जांच

1500रुपये स्क्रीनिंग के और 3000 रुपये कंफर्मेशन के देनेे होंगेे

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ICMRR ने प्राइवेट लैब द्वारा Covid-19 के टेस्ट करने के लिए गाइडलाइन जारी की है.इस टेस्ट करने की अधिकतम शुल्क 4,500 रुपये हो सकती है. इसमें संदिग्ध की स्क्रीनिंग के लिए 1500 रुपये और 3,000 रुपये कंफर्मेशन के लिए जाने हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बीच ICMR ने प्राइवेट लैब से सब्सिडीयुक्त या फ्री टेस्टिंग करने की भी अपील की है. प्राइवेट लैब उन्हीं लोगों का टेस्ट कर सकेंगी, जिन्हें किसी डॉक्टर ने रिफर किया हो और ये डॉक्टर ICMR द्वारा Covid-19 के इलाज के लिए अधिकृत किया हो.

बता दें देशभर में कोरोना का कहर जोर पकड़ रहा है. इस बीच बड़े स्तर पर जांच करने की मांग उठ रही है. फिलहाल ICMR के पास करीब एक लाख टेस्टिंग किट हैं. दस लाख और किटों का ऑर्डर दिया गया है. फिलहाल उन्हीं लोगों की जांच की जा रही है, जो विदेशों से लौटकर आए हैं या संक्रमित लोगों के सीधे संपर्क में आए हैं.

देश भर में कोरोना के तीन सौ से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. अबतक चार लोगों की मौत भी हो चुकी है. इस महामारी का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में पड़ा है. इसके अलावा कर्नाटक, केरल, राजस्थान और दिल्ली जैसे राज्यों में भी बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं.

दुनियाभर में कोरोना वायरस से 11 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. करीब तीन लाख लोग इसकी चपेट में आए हैं. चीन के बाद अब यूरोप इस बीमारी का केंद्र बन गया है. वहां इटली में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. शनिवार को वहां एक दिन में 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा स्पेन, जर्मनी, फ्रांस और यूके भी बुरे तरीके से इसकी चपेट में हैं.

पढ़ेें-सेहत को मौलिक अधिकार बनाना जरूरी, क्यूबा से सीखेें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×