ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICSE बोर्ड ने रद्द की 10वीं की परीक्षा,12वीं का एग्जाम ऑफलाइन होगा

12वीं की परीक्षा 8 अप्रैल से जारी थी और 18 जून को खत्म होना था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में बढ़ते कोरोना की स्थिति को देखते हुए ICSE बोर्ड ने कक्षा 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. कक्षा 12वीं की परीक्षाएं पिछले आदेश के हिसाब से ही होगी और परीक्षा ऑफलाइन होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

12वीं की परीक्षाएं स्थगित की गई हैं, बोर्ड की ओर से कहा गया था कि कक्षा 12 परीक्षा बाद में होगी, इसके लिए जून में तारीख घोषित की जा सकती है. सीआईएससीई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 4 मई से शुरू होने वाली थी. इसका आखिरी पेपर 7 जून को होना था. जबकि 12वीं की परीक्षा 8 अप्रैल से जारी थी और 18 जून को खत्म होना था.

बता दें कि इससे पहले सीबीएसई बोर्ड ने भी हाईस्कूल की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं और 12वीं की परीक्षा की तारीख आगे टाल दी हैं, 12 वीं की परीक्षा का डेट जून में कोरोना के हालात देखने के बाद तय किया जाएगा.

वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने भी यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं के एग्जाम टाल दिए हैं, देश कई राज्यों को बोर्ड की परीक्षा टालने का फैसला करना पड़ा है, क्योंकि कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- देश में 24 घंटे में कोरोना के 2,59,170 नए केस, 1761 लोगों की मौत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×