ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में 24 घंटे में कोरोना के 2,59,170 नए केस, 1761 लोगों की मौत

देश में कोरोना के कोहराम मचा रखा है, अस्पताल में बेड की कमी है तो दवाईयां कम पड़ गई हैं.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है, आज फिर कोरोना केस ढाई लाख के पार आए हैं. पिछले 24 घंटे में 2,59,170 नए केस और 1,761 लोगों की मौत हुई है. नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,53,21,089 हुई. 1,761 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,80,530 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 20,31,977 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,31,08,582 है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोमवार को ही भारत में 234692 नए मामले आए थे. वहीं 1,341लोगों की जान भी गई थी. बता दें कि पिछले 4 दिनों लगातार कोरोना के केस 2 लाख के पार आ रहे हैं. महज तीन दिन में 6,52784 मामले सामने आए हैं इस बीच देश में कुल 12,71,29,113 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

देश के कई राज्य कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हैं, सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है, जहां सबसे ज्यादा केस आ रहे हैं. वहीं दिल्ली में भी हालात बिगड़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लगभग 30 प्रतिशत हेल्थ वर्कर कोरोना पॉजिटिव हुए. इनमें प्रमुख कोविड अस्पतालों के डॉक्टर, नर्स, तकनीशियन, वार्ड बॉय और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं. इससे विभिन्न अस्पतालों में कोविड की सेवाएं पर काफी असर पड़ा रहा है.

ये भी पढ़ें- J&J ने भारत में वैक्सीन के फेज 3 ट्रायल की इजाजत मांगी: रिपोर्ट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×