ADVERTISEMENTREMOVE AD

IIT Hiring : पहले दिन उबर ने दिया 2 करोड़ से अधिक का पैकेज

Uber के बाद सबसे बड़ा ऑफर क्लाउड डेटा मैनेजमेंट कंपनी रूब्रिक की ओर से आया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना काल में मंदी के बाद देश के प्रतिष्ठित IIT संस्थानों में करोड़ों से अधिक पैकेजों की धमाकेदार वापसी हुई है. बुधवार को देश के सभी IIT परिसरों में फाइनल प्लेसमेंट की शुरूआत हो चुकी है. पहले दिन उबर टेक्टोलॉजी(Uber Technology) ने स्टूडेंट्स को सबसे अधिक 2 करोड़ रूपये प्लस का ऑफर दिया.उबर ने IIT बॉम्बे, मद्रास, रुड़की, कानपुर, गुवाहाटी और वाराणसी के प्रतिभावान छात्रों के लिए यह पेशकश की. हालांकि, घरेलू पैकेज की सीमा 1.8 करोड़ के सबसे ऊंचे स्तर पर रही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2.05 करोड़ रुपये (या 274,000 डॉलर) के पैकेज के लिए आईआईटी-बॉम्बे और मद्रास सहित कम से कम पांच आईआईटी से एक-एक छात्र को चुना, जबकि आईआईटी-रुड़की के एक छात्र को 2.15 करोड़ रुपये (287,550 डॉलर) और तीन अन्य को अंतरराष्ट्रीय प्रस्ताव मिला. इसके अलावा घरेलू ऑफर में 1.30 करोड़ रुपये से लेकर 1.8 करोड़ रुपये तक मिले.

उबर के बाद रूब्रिक ने दिया सबसे बड़ा ऑफर

आईआईटीबी में पहले स्लॉट में, उबर के बाद सबसे बड़ा ऑफर क्लाउड डेटा मैनेजमेंट कंपनी रूब्रिक की ओर से आया, जिसमें 90.6 लाख रुपये (या 121,000 डॉलर) का पैकेज था. कुछ कंपनियों से पुष्टि की प्रतीक्षा की जा रही है. घरेलू भूमिकाओं में से निवेश प्रबंधन फर्म मिलेनियम ने पहले स्लॉट में 62 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया, जबकि वर्ल्डक्वांट ने 52.7 लाख रुपये की पेशकश की और ब्लैकस्टोन ने 46.6 लाख रुपये.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले दिन IIT-मद्रास में 11 अंतरराष्ट्रीय ऑफर दिए गए.प्लेसमेंट के पहले सत्र में संस्थान ने 407 ऑफर दर्ज किए, जो अब तक का सबसे अच्छा है. कुल मिलाकर, 11 छात्रों को 1 करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्ताव मिले और उनमें से 10 को घरेलू प्रस्ताव मिले और 13 छात्रों ने एक अंतरराष्ट्रीय प्रस्ताव के लिए साइन अप किया, जिनमें से 12 ने जापान और सिंगापुर में नौकरी करने के लिए 1 करोड़ रुपये से कम के पैकेज का विकल्प चुना.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×