ADVERTISEMENTREMOVE AD

IIT Madras Student Death: हॉस्टल में मृत मिला छात्र, खुदकुशी की आशंका, 3 महीने में चौथी घटना

IIT Madras Student Death: पुलिस ने शव बरामद कर मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का रहने वाला बीटेक द्वितीय वर्ष का एक छात्र भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Madras) मद्रास के अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाया गया, पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

IIT मद्रास में तीने महीने में चौथी घटना

संदिग्ध मौत को कथित तौर पर आत्महत्या बताया जा रहा है और प्रतिष्ठित संस्थान में पिछले तीन महीनों में होने वाली इस तरह की यह चौथी घटना है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना का पता शुक्रवार को तब चला जब मृतक छात्र के दोस्तों ने छात्रावास के कमरे का दरवाजा नहीं खोलने पर कुछ अनहोनी की आशंका जताई. उन्होंने वार्डन को सूचित किया जिन्होंने कोट्टुरपुरम पुलिस स्टेशन से संपर्क किया. दरवाजा तोड़ने पर पुलिस ने शव बरामद कर मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पहले भी सामने आये ऐसे मामले

इस महीने की शुरूआत में 2 अप्रैल को आईआईटी मद्रास के एक पीएचडी छात्र ने आत्महत्या कर ली थी. पश्चिम बंगाल के सचिन कुमार जैन ने तमिलनाडु के वेलाचेरी में अपने कमरे में आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद परिसर में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया और मामले की जांच की मांग की.

बता दें कि 14 मार्च को इसी संस्थान के एक और इजीनियरिंग के छात्र ने आत्महत्या कर ली थी. पुष्पक नाम का छात्र बीटेक थर्ड ईयर का छात्र था और वो आंध्र प्रदेश का रहने वाला था. इससे पहले फरवरी के महीने में दो अन्य छात्रों ने सुसाइड करने की कोशिश की थी जिसमें एक की मौत हो गई. इनमें एक छात्र ने फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी और दूसरे स्टूडेंट ने जहर खा लिया था. हालांकि, जहर खाने वाले दूसरे छात्र की जान बचा ली गयी थी.

(इनपुट-IANS के साथ)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×