मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) पुलिस विभाग में कार्य करने वाली महिला पुलिसकर्मी अमिता(बदला हुआ नाम) को सरकार की ओर से लिंग परिवर्तन की अनुमति प्रदान की गई है. महिला पुलिसकर्मी को बचपन से जेंडर आईडेंटिटी डिसऑर्डर की समस्या थी और मनोचिकित्सकों ने इसकी पुष्टि भी की है. महिला पुलिसकर्मी अमिता अपनी ड्यूटी के दौरान पुरूषों की तरह सभी कार्य कर रही थी.
यह अनुमति मेरे जीवन को बदल देगी
महिला पुलिसकर्मी अमिता (बदला हुआ नाम) ने राज्य के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश राजोरा से बात करते हुए कहा कि यह अनुमित मेरे जीवन को बदल देगी. अमिता ने आगे बताया " मैं एक गांव से ताल्लुक रखती हूं और लोग मुझे बचपन से ही टॉमबॉय कहकर बुलाते थे. सात साल पहले महिला कोटे से कांस्टेबल के तौर पर मेरा चयन हुआ था. मैं परिवार में इकलौती कमाने वाली सदस्य हूं. मेरा परिवार मेरे निडर काम से बहुत खुश है.
जेंडर परिवर्तन कराने के लिए महिला ने नियमों के मुताबिक आवेदन,शपथ पत्र और भारत सरकार के राजपत्र में जेंडर परिवर्तन करने की सूचना प्रकाशित कर आवेदन पुलिस मुख्यालय को प्रेषित किया. पुलिस मुख्यालय ने आवेदन को गृह विभाग को भेजा था. इसके बाद गृह विभाग ने आरक्षक अमिता को जेंडर चेंज की अनुमति दे दी है. मध्य प्रदेश में यह ऐसा पहला मामला है जहां सरकार ने जेंडर बदलने की अनुमति दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)