करोड़पति बनने के लिए चिटफंड या दूसरी स्कीमों के चक्कर में मत फंसिए, इनकम टैक्स विभाग खुद लेकर आया है बिना कोई निवेश किए करोड़पति बनने का ऑफर.
स्कीम है बेनामी प्रॉपर्टी का राज खोलिए और इनाम पाइए. इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक जो बेनामी सौदों के बारे में उन्हें जानकारी देगा उसे बदले में एक करोड़ रुपए तक ईनाम में दिए जाएंगे.
“बेनामी सौदा सूचना इनाम योजना 2018” में बस आपको इतना करना है कि बेनामी प्रॉपर्टी या सौदों के बारे में पक्की जानकारी बीपीयू (बेनामी प्रोहिब्शन यूनिट्स) के ज्वाइंट या एडिशनल कमिश्नर तक पहुंचानी है. इनकम टैक्स के मुताबिक इस स्कीम का मकसद सिस्टम में कालेघन और भ्रष्टाचार को निकाल बाहर करना है.
इनकम टैक्स की दलील है कि इस इनामी स्कीम के जरिए लोगों से बेनामी संपत्ति की जानकारी जुटाना है ताकि टैक्स चोरी रोकी जा सके और इस तरह की संपत्तियों को मालिकों को बेनकाब करके पकड़ा जा सके.
सरकार ने साफ साफ कहा है कि बेनामी प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति इस तरह की प्रॉपर्टी के बारे में पक्की सूचना देता है तो उसे एक करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा.
बेनामी ट्रांजैक्शन कानून के मुताबिक परिवार के करीबी रिश्तेदारों के अलावा अगर बेनामीदार किसी और के नाम पर प्रॉपर्टी हासिल करता है तो उसे जब्त कर लिया जाएगा और इसमें शामिल लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा. दोषी पाए जाने पर बेनामीदार को 7 साल तक जेल की सजा हो सकती है.
इनामी स्कीम तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. इसमें सिर्फ भारतीय ही नहीं विदेशी नागरिकों भी करोड़पति बन सकते हैं. उन्हें तमाम जानकारी सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (सीबीडीटी) के अधिकारियों तक पहुंचानी होगी. वो बेनामी संपत्ति के बारे में नॉर्थ ब्लॉक दिल्ली में सीबीडीटी में संपर्क कर सकते हैं या फिर member.inv@incometax.gov.in को मेल कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)