ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस: सरकार ने मास्क और सेफ्टी वियर एक्सपोर्ट पर लगाया बैन

यह पाबंदी अगले आदेश तक लागू रहेगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हवा में फैले सूक्ष्म कणों से व्यक्ति की सुरक्षा के लिए पहने जाने वाले सभी तरह के मास्क के निर्यात पर भारत सरकार ने शुक्रवार को प्रतिबंध लगा दिया. इसमें इस प्रयोजन में इस्तेमाल किए जाने वाले सेफ्टी वियर और उपकरण भी शामिल हैं. यह पाबंदी अगले आदेश तक लागू रहेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन में कोरोनावायरस फैलने के बाद इस तरह के प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ने की संभावना देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है. कोरोनावायरस से चीन में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है जबकि इससे प्रभावित लोगों की संख्या करीब 10,000 तक पहुंच गयी है.

नोटिफिकेशन जारी कर बैन का ऐलान

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा, ‘‘ वायु प्रदूषकों से रक्षा के लिए इस्तेमाल होने वाले मास्क और कपड़ों समेत निजी सुरक्षा में प्रयोग किए जाने वाले इस प्रकार के सामानों के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसमें एन95 मास्क समेत अन्य सभी तरह के सुरक्षा मास्क और कपड़े के रुमाल इत्यादि शामिल हैं. इनके निर्यात पर अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है.’’ एक अन्य आदेश में डीजीएफटी ने चीन से कागज के आयात पर भी रोक लगा दी है.

ये भी पढ़ें- कोरोनावायरस: चीन में मास्क की भारी किल्लत,भारत से मांगी मदद

324 भारतीयों को वापस ला रहा है एयर इंडिया का स्पेशल विमान

इसके अलावा सरकार ने चीन के वुहान से भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए शुक्रवार रात को दिल्ली से एयर इंडिया के स्पेशल फ्लाइट बी-747 को रवाना किया. इस विमान में 324 भारतीयों को वापस लाया जा रहा है. इससे पहले एयर इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अश्विनी लोहानी ने बताया कि विमान के अंदर यात्रियों को कोई सेवा नहीं दी जाएगी. यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के बीच कोई संपर्क नहीं होगा. उन्हें जो भी खाना इत्यादि दिया जाएगा, वह पहले से उनके सीट के पॉकेट में रख दिया जाएगा. यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के लिए मास्क की भी व्यवस्था की गई.

बता दें कि सरकार ने चीन के हुबेई प्रांत में फंसे 600 से ज्यादा भारतीयों से स्वदेश वापसी के लिए संपर्क किया है.

ये भी पढ़ें- कोरोनावायरस: ITBP कैंप में रहेंगे चीन से लौटने वाले भारतीय

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×