भारत-चीन के रिश्तों में तनाव थोड़ा कम होता दिख रहा है, इस बीच सोमवार को भारत-चीन बॉर्डर के पास एक फॉरवर्ड एयरबेस पर रात में भारतीय वायुसेना(IAF) का अपाचे हेलिकॉप्टर उड़ान भरता नजर आया. अपाचे नहीं बल्कि मिग-29 लड़ाकू विमान और वायुसेना का चिनूक हेवीलिफ्ट हेलीकॉप्टर भी उड़ान भरता नजर आया.
भारत-चीन बॉर्डर के पास एक फॉरवर्ड एयरबेस पर रात में उड़ान भरता भारतीय वायुसेना(IAF) का अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर.
भारत-चीन बॉर्डर के पास एक फॉरवर्ड एयरबेस पर रात में भारतीय वायुसेना का मिग-29 लड़ाकू विमान उड़ान भरता दिखा.
फॉरवर्ड एयरबेस पर रात में भारतीय वायुसेना का चिनूक हेवीलिफ्ट हेलीकॉप्टर भी उड़ान भरता नजर आया.
बता दें कि दोनों देशों के बीच तनाव उस वक्त बढ़ गया, जब 15 जून की रात चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच झड़प के बाद भारत के 20 जवान शहीद हो गए. हालांकि एलएसी पर जारी भारत-चीन तनाव के बीच भारत के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने चीनी विदेश मंत्री से बातचीत की है. बताया गया है कि डोभाल और चीनी विदेश मंत्री के बीच फोन कॉल के जरिए ये बात हुई है. इसमें भारत-चीन सीमा पर जारी तनाव को लेकर चर्चा हुई. भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से ये जानकारी दी गई है.
इस जानकारी के मुताबिक एलएसी पर पूरी तरह शांति बहाल करने को लेकर चीन के विदेश मंत्री वांग यीऔर डोभाल के बीच बात हुई. मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि दोनों के बीच हाल ही में लद्दाख के नजदीक हुई झड़प और अन्य घटनाओं को लेकर विस्तार में बातचीत हुई है.
ये भी पढ़ें- NSA डोभाल ने चीनी विदेश मंत्री से की बात,पीछे हटी चीन की सेना
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)