ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत-चीन सेना की बॉर्डर मीटिंग, रिश्तों को नए आयाम देने की तैयारी

भारत और चीन की सेना ने मंगलवार को बॉर्डर पर्सनल मीटिंग (BPM) की

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और चीन की सेना ने मंगलवार को बॉर्डर पर्सनल मीटिंग (BPM) की. इसमें दोनों पक्षों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शांति कायम रखने और विश्वास बहाली के उपायों पर काम करने का संकल्प लिया है. पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पिछले हफ्ते मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच ये पहली बैठक है. मोदी और जिनपिंग ने सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर सहमति जताई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुसुल में हुई BPM

BPM की बैठक लद्दाख के चुसुल में हुई. सूत्रों के मुताबिक, ये रस्मी BPM था और बैठक के दौरान सीमा प्रबंधन के मुद्दों पर चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि विवादित सीमा पर तनाव को कम करने और अविश्वास को पाटने के उपायों पर बातचीत केंद्रित थी. अपनी अनौपचारिक शिखर वार्ता में मोदी और जिनपिंग ने दोनों देशों की सेनाओं के बीच संवाद को मजबूत बनाने और दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बलों के बीच विश्वास और समझ बनाने के लिये ‘ रणनीतिक मार्गदर्शन ' जारी करने का फैसला किया था.

डोकलाम में 73 दिनों तक चला गतिरोध

ये फैसला डोकलाम में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच 73 दिनों तक चले गतिरोध के कुछ महीने बाद किया गया. सूत्रों ने बताया कि भारत और चीन की सेना वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव को कम करने के लिये कई कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच भरोसे का निर्माण करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा और सीमा पर तनाव कम करने के उपायों पर विचार किया जा रहा है.

इसमें ‘ मिलजुल कर गश्त लगाने ‘ समेत कई दूसरे कदम शामिल हैं. सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तालमेल करके गश्त लगाने के तहत हर पक्ष दूसरे पक्ष को विवादित क्षेत्र में अपना गश्ती दल भेजने से पहले सूचना देगा.

उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष स्थानीय घटनाओं का हल 2003 के समझौते के प्रावधानों के अनुसार करेंगे. सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्ष भारतीय सेना के सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) और उनके चीनी समकक्ष के बीच काफी समय से रुके हुए हॉटलाइन स्थापित करने पर भी काम कर रहे हैं. BPM मजदूर दिवस के मौके पर हुई और सैनिक और उनके परिवार के सदस्यों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

(इनपुट: पीटीआई)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×