ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में चीनी माल का दबदबा, लेकिन हमारे ये सामान नहीं खरीदता चीन

दुनियाभर में जिन भारतीय सामानों का है दबदबा, चीन नहीं देता उसे तव्वजो

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय बाजार में चीनी सामानों का दबदबा है. हर तरह के चाइनीज सामान यहां आसानी से मिल जाते हैं. लेकिन इसके ठीक उलट चीनी बाजार में भारतीय सामानों को लेकर अलग रवैया है. चीन भारत से कई सामानों की खरीदारी करता है. लेकिन जिन भारतीय सामानों का दुनियाभर में दबदबा है, उनमें से कई सामानों के आयात पर चीन ने रोक लगा रखी है.

पिछले हफ्ते भारतीय प्रधानमंत्री चीन के दौरे पर गए थे. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम मोदी के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई. लेकिन इन सामानों पर से रोक हटाने संबंधी बातों पर कोई सहमति नहीं बन पाई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दुनियाभर में जिन भारतीय सामानों का है दबदबा, चीन नहीं देता उसे तव्वजो
(इंफोग्राफः क्विंट हिंदी)

चीन नहीं खरीदता भारत से चावल

भारत दुनिया के कई देशों को चावल एक्सपोर्ट करता है, जो करीब 5.3 अरब डॉलर का बिजनेस है. वहीं चीन सालाना 1.5 अरब डॉलर का चावल विदेशों से आयात करता है. लेकिन भारत के चावल को नहीं खरीदता.

भैंस के मांस पर रोक

भारत दुनिया के प्रमुख मांस निर्यातक देशों में से एक है. देश से हर साल करीब 3.68 अरब डॉलर कीमत के भैंसों का मांस निर्यात होता है. लेकिन चीन में भारत से भैंसों के मांस के आयात पर पूरी तरह रोक है. हालांकि चीन दुनिया के अन्य देशों से सालाना 2.45 अरब डॉलर का मांस खरीदता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में बनी दवाइयां नहीं खरीदता चीन

भारत में बनीं दवाइयां दुनियाभर में बेची जाती है. लेकिन इन दवाइयों को खरीदने में चीन की कोई रुचि नहीं है. भारत से सालाना 10 करोड़ 95 लाख डॉलर कीमत की दवाइयों का निर्यात होता है. इतना ही नहीं चीन भी हर साल 62 करोड़ 50 लाख डॉलर की मेडिसिन दुनिया के बाकी देशों से खरीदारी करता है. लेकिन भारत और चीन के बीच मेडिसिन को लेकर किसी तरह का व्यापार नहीं हो रहा.

चीन हर साल 87 करोड़ 40 लाख डॉलर कीमत के ऐल्युमिनियम एलॉय की खरीदारी करता है. लेकिन भारत से इस सामान की खरीदारी केवल 2 लाख डॉलर का ही करता है.

देश में चाइनीज सामानों के दबदबे की वजह से पिछले साल भारत में चीन से 61.28 डॉलर कीमत का सामान आयात हुआ. लेकिन बदले में भारत से महज 10.17 अरब डॉलर का सामान ही चीन में निर्यात हो सका.

ये भी पढ़ें- चीन में पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच इन 5 मुद्दों पर हुई बात

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×