ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना: 50 दिनों में सबसे कम COVID केस, नए मामलों में गिरावट जारी

COVID-19: भारत में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1,27,510 नए मामले

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार, 1 जून को कहा कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,27,510 नए संक्रमण सामने आए हैं. यह 50 दिनों में सबसे कम है. इस दौरान 2,795 और लोगों की मौत हो गई.

8 अप्रैल के बाद रिपोर्ट किए गए ताजा संक्रमण की यह सबसे कम संख्या है, जब भारत में 1,31,968 मामले दर्ज किए गए, जबकि 7 अप्रैल को भारत में 1,26,789 नए मामले सामने आए थे.

26 अप्रैल के बाद पहली बार मृत्यु भी 3,000 अंक से नीचे आ गई, जब देश में 2,771 मौतें हुई हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 2,55,287 लोगों को छुट्टी दे दी गई है, जिससे अब तक कोविड मामलों में कुल 2,59,47,629 डिस्चार्ज हो गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
COVID-19: भारत में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1,27,510 नए मामले

COVID-19: नए मामलों में गिरावट जारी

ज्यादातर मेट्रो शहर अभी भी कोरोना की लहर से जूझ रहे हैं, हालांकि मुंबई और दिल्ली ने इस बढ़त को रोक दिया है.

0

COVID-19 संक्रमण के सबसे ज्यादा एक्टिव केस वाले 5 राज्य

COVID-19: भारत में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1,27,510 नए मामले
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना वैक्सीनेशन और टेस्टिंग का हाल

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 21,60,46,638 डोज लगाई जा चुकी हैं, जिनमें 27,80,058 डोज पिछले 24 घंटों में लगाए गए हैं.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्ज (ICMR) के अनुसार, कोविड-19 के लिए 31 मई तक 34,67,92,257 सैंपल की टेस्टिंग की जा चुकी है. इनमें से 19,25,374 सैंपल की सोमवार 31 मई को जांच की गई.

(इनपुट- आईएएनएस)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×