ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: कोरोना मामलों में सबसे बड़ा उछाल, नए केसेज 1.45 लाख पार

अप्रैल में कोरोना के रोजाना रिकॉर्ड केस दर्ज हो रहे

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एक दिन में कोरोना के नए मामलों में फिर सबसे बड़ा उछाल दर्ज किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 10 अप्रैल 2021 को पिछले 24 घंटों में 1 लाख 45 हजार से ज्यादा नए कोरोना केसेज कन्फर्म हुए हैं.

भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 1,45,384 नए मामले आए हैं, जो अब तक नए मामलों में सबसे बड़ा उछाल है.

इस तरह देश में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,32,05,926 हो गई है. कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10,46,631 है और पिछले 24 घंटों में कुल 77,567 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,19,90,859 है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अप्रैल में कोरोना के रोजाना रिकॉर्ड केस दर्ज हो रहे

अप्रैल में कोरोना के रोजाना रिकॉर्ड केस

अप्रैल महीने में अब तक पांच दिन एक लाख से ज्यादा नए कोरोना मामले कन्फर्म हुए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 5 अप्रैल को कोरोना के 1,03,558 नए मामले, 7 अप्रैल को 1,15,736 नए केस, 8 अप्रैल को 1,26,789, 9 अप्रैल को 1,31,968 और 10 अप्रैल को 1,45,384 नए मामलों की पुष्टि की गई.

0

कोरोना रोगियों की मौत के मामले

10 अप्रैल 2021 को जारी पिछले 24 घंटों के अपडेट के मुताबिक देश में एक दिन में 794 कोविड रोगियों की मौत के साथ मौतों की कुल संख्या 1,68,436 हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव मामलों वाले राज्य

अप्रैल में कोरोना के रोजाना रिकॉर्ड केस दर्ज हो रहे

कोरोना के 10 हजार से ज्यादा एक्टिव मामलों वाले राज्य

अप्रैल में कोरोना के रोजाना रिकॉर्ड केस दर्ज हो रहे

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक भारत में 9 अप्रैल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,52,14,803 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,73,219 सैंपल 9 अप्रैल को टेस्ट किए गए.

वहीं 16 जनवरी से शुरू हुए सामूहिक कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 9,80,75,160 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं.

देश में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति हर गुजरते दिन के साथ बिगड़ती जा रही है. भारत कोरोना से बुरी तरह प्रभावित देशों में दुनिया में चौथे नंबर पर है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×