भारत ने सोमवार को 11 पाकिस्तानी कैदियों को वाघा बॉर्डर पर रिहा कर दिया है. यह सभी कैदी देश की अलग-अलग जेलों में बंद थे. हालही में कजाकिस्तान में पीएम मोदी और पाक पीएम नवाज शरीफ की मुलाकात के बाद भारत ने यह बड़ा फैसला लिया है.
वहीं पाकिस्तान का रवैया भारत के लिए नहीं बदला है पाक का कहना है कि इन सभी कैदियों ने अपनी सजा पूरी कर ली है इसीलिए भारत उन्हें रिहा कर रहा है.
कैदियों को रिहा करने को लेकर भारतीय अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी कैदियों की रिहाई मानवीय मुद्दे पर की जा रही है. उन्होंने कहा कि इसे कुलभूषण जाधव पर पाकिस्तान को लेकर भारत के रुख में बदलाव के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए.
सरकारी आंकड़ों की मानें तो इस समय पाकिस्तान की अलग-अलग जेलों में भारत के 130 से ज्यादा कैदी बंद हैं, जिनमें से 57 कैदियों ने अपनी सजा पूरी कर ली है.बावजूद इसके उन्हें रिहा नहीं किया गया है.
भारत सरकार को अब ये उम्मीद है कि पाकिस्तान भी मानवता के आधार पर अपनी जेलों में बंद भारतीय कैदियों को रिहा कर देगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)