उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी का कहर जारी है. लू के थपेड़ों से जनजीवन प्रभावित हुआ है. दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी के बीच हीटवेव की स्थिति बनी हुई है. जिसकी वजह से कई राज्यों में स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी गई है. वहीं दक्षिण भारत में धीरे-धीरे मॉनसून आगे बढ़ रहा है.
बिहार-झारखंड में 5 दिनों तक हीटवेव की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार, झारखंड और तटीय आंध्र प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में अगले 4 दिनों यानी 15 जून तक हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी. वहीं दक्षिण हरियाणा, दिल्ली, दक्षिण उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में और ओडिशा में 13 जून तक हीटवेव की स्थिति बने रहने की संभावना है. सोमवार, 12 जून को उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भी ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना जताई गई है.
अगले 3 दिनों के दौरान तमिलनाडु, रायलसीमा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में गर्म और उमस भरी स्थिति रहने की संभावना है.
इन राज्यों में आंधी का अलर्ट
मौसम विभाग ने कई राज्यों में धूल भरी आंधी चलने की भी आशंका जताई है. जानकारी के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, 12 जून को नई दिल्ली में अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रह सकता है. इसके साथ ही दिन के समय तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. वहीं 15 और 16 जून को राजधानी में हल्की बारिश हो सकती है.
गर्मी की वजह से बढ़ी छुट्टियां
भीषण गर्मी की वजह से कई राज्यों में स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी गई है. उत्तर प्रदेश प्रदेश में 26 जून तक स्कूल बंद रहेंगे. वहीं झारखंड में भीषण गर्मी के मद्देनजर सभी स्कूल 14 जून तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में 19 जून तक स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. बिहार की राजधानी पटना में भी 18 जून तक स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.
कहां पहुंचा मॉनसून?
दक्षिण पश्चिम मॉनसून धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून मध्य अरब सागर, कर्नाटक, गोवा और कोंकण के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ा है. वहीं तमिलनाडु और पुडुचेरी के अधिकांश हिस्से में मॉनसून ने दस्तक दे दी है.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटों में बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में मॉनसून दस्तक दे सकता है.
प्रमुख शहरों में आज का तापमान
दिल्ली- 29.6 डिग्री
मुंबई- 36 डिग्री
पुणे- 29.8 डिग्री
हैदराबाद- 29.4 डिग्री
कोलकाता- 30 डिग्री
बेंगलुरु- 23 डिग्री
चेन्नई- 33 डिग्री
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)