ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर पर एयरफोर्स की कविता- ‘अब नींद कैसे आएगी उनको’

भारतीय सेना और वायुसेना ने ट्विटर पर शेयर की शौर्य से भरी कविता

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जब भी किसी ने भारत पर बुरी नजर डालनी चाही है, भारतीय सेना ने आगे आकर उसे आईना दिखाने का काम किया है. चाहे दुश्मन का कोई भी हमला हो सेना ने हमेशा उसका मुंह तोड़ जवाब दिया है. इंडियन एयरफोर्स की एयर स्ट्राइक हो या फिर आर्मी की सर्जिकल स्ट्राइक, जवानों ने दुश्मन को कड़ा संदेश दिया. लेकिन अब ट्विटर के जरिए भी भारतीय सेना दुश्मन को संदेश दे रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर पर इंडियन एयरफोर्स और इंडियन आर्मी की तरफ से कुछ कोट और कविता पोस्ट की गई है. जिसमें अपने बुलंद इरादे और दुश्मन को उनकी जगह बताने की कोशिश की गई है.

0

दुश्मन को बताई 'सरहद की हद'

इंडियन एयरफोर्स ने आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक कर दुश्मन को बता दिया कि हम क्या कर सकते हैं. इसी को कविता का रूप देकर एयरफोर्स ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस कविता में दुश्मन को सरहद की हद बताई गई है. कविता के बोल हैं -

आज किसी ने सरहदें पार की, क्योंकि किसी ने सारी हदें पार की...अब नींद कैसे आएगी उनको, थोड़ा सा झकझोर आए हैं उनको रात जैसे-जैसे रवानी पर पहुंचेगी, आतिशबाजी का रहेगा अंदेशा उनको.

एयरफोर्स ने विपिन इलाहाबादी की यह शानदार कविता ट्विटर पर पोस्ट कर सभी को एक खास संदेश देने की कोशिश की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्मी भी बोली, 'खुद विपत्ति पर छाते हैं'

एयरफोर्स के अलावा इंडियन आर्मी की तरफ से भी ट्विटर पर एक छोटी कविता शेयर की गई है. जिसमें उन्होंने बताने की कोशिश की है कि जब भी कोई संकट आता है तो अपनी छाती आगे कर हम उसके ऊपर छा जाते हैं. आर्मी ने ट्विटर पर लिखा -

मुंह से न कभी उफ कहते हैं, संकट का चरण न गहते हैं,जो आ पड़ता सब सहते हैं...उद्योग-निरत नित रहते हैं, शूलों का मूल नसाते हैं, बढ़ खुद विपत्ति पर छाते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×