ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयरफोर्स का मिग-21 विमान राजस्थान के जैसलमेर में क्रैश, पायलट की मौत

क्रैश में विंग कमांडर हर्षित सिन्हा की मौत हुई है, एयर फोर्स ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय वायुसेना के एक और मिग-21 लड़ाकू विमान के क्रैश होने की खबर सामने आई है. 24 दिसंबर की शाम राजस्थान के जैसलमेर के पास मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पहले बताया गया था कि पायलट की तलाश की जा रही है, लेकिन अब भारतीय वायुसेना ने बताया है कि इस क्रैश में विंग कमांडर हर्षित सिन्हा की मौत हो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयरफोर्स ने दिए जांच के आदेश

भारतीय वायुसेना की तरफ से पहले बताया गया कि, शुक्रवार शाम करीब 8:30 बजे मिग-21 एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ये विमान एक ट्रेनिंग सॉर्टी पर था. ज्यादा जानकारी का इंतजार है. इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

बता दें कि हर फाइटर प्लेन में इजेक्ट सिस्टम होता है, जिससे क्रैश होने की स्थिति में पायलट सुरक्षित बाहर निकल सके. इसके बाद पैराशूट की मदद से पायलट नीचे उतरता है. लेकिन जरूरी नहीं है कि क्रैश साइट के नजदीक ही पायलट की लैंडिंग हो. साथ ही इस लैंडिंग के दौरान पायलट चोटिल भी हो सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×