ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावारस से लड़ने के लिए सेना का ‘नमस्ते ऑपरेशन’

कोरोनावायरस से लड़ने के लिए सेना भी तैयार है,

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोनावायरस से लड़ने के लिए सेना भी तैयार है, इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन नमस्ते की शुरुआत की है. दिल्ली मुख्यालय में कोरोना हेल्पलाइन सेंटर बनाया गया है, इसके जरिए लोगों की मदद की जाएगी. भारतीय सेना ने एंटी कोविड 19 ऑपरेशन को कोड नेम 'ऑपरेशन नमस्ते' दिया है. सेना ने अब तक देशभर में 8 क्वारंटाइन सुविधा स्थापित की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्मी चीफ एम.एम.नरावने ने कहा-

आर्मी चीफ होने के नाते मेरी प्राथमिकता अपनी सेना को सुरक्षित रखना है, हम तभी अपनी ड्यूटी निभा पाएंगे. जब हम कोरोना वायरस की बीमारी से दूर रहेंगे. अगर हमें अपने देशवासियों की मदद करनी है तो हम ये मदद तभी कर पाएंगे जब हम सुरक्षित होंगे, फिट होंगे.

भारत में कोरोनावायरस के नए मामलों का सामने आना लगातार जारी है. 27 मार्च की सुबह जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 के 640 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 724 कन्फर्म केस सामने आए हैं.

देश में कोरोनावायरस की वजह से अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है. कुल मामलों में से 66 लोग ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके अलावा कुल कन्फर्म केस में एक माइग्रेटेड मरीज भी शामिल है.

कोरोनावायरस से इकनॉमी को बड़ा झटका लगने की आशंका की वजह से आरबीआई ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कटौती तो की ही है, EMI पेमेंट पर भी तीन महीने की रोक लगा दी है. लोगों की आमदनी घटने की आशंका को देखते हुए आरबीआई ने पहले से चले आ रहे (मौजूदा) लोन के EMI के पेमेंट पर तीन महीने की रोक लगाई है. इससे पहले से लोन ले चुके लोग अगर तीन महीने तक EMI नहीं देते हैं तो उन पर कोई पेनाल्टी नहीं लगेगी और न कोई दूसरी कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें- कोरोना से जंग : RBI का बड़ा फैसला, मौजूदा लोन 3 महीने तक EMI फ्री

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×