ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले सात साल में 8.5 लाख से ज्यादा भारतीयों ने छोड़ी नागरिकता- सरकार

इसमें से 1,11,287 लोगों ने मौजूदा वर्ष (2021) में 20 सितंबर तक अपनी भारतीय नागरिकता को छोड़ा है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पिछले सात सालों में 30 सितंबर तक 8.5 लाख से अधिक भारतीयों ने अपनी नागरिकता (Citizenship) छोड़ी है.

मंगलवार, 14 दिसंबर को लोकसभा में केंद्र सरकार ने गृह मंत्रालय (Home Ministry) के आंकड़ों का हवाला देते हुए ये जानकारी दी.

सरकार ने कहा कि पिछले सात सालों से अब तक 8 लाख 81 हजार 254 भारतीय नागरिकों ने अपनी नागरिकता छोड़ दी है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लाखों भारतीयों ने छोड़ी नागरिकता

पिछले दिनों बुधवार, 1 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने संसद में बताया था कि पिछले सात वर्षों में 20 सितंबर तक 6,08,162 भारतीयों ने अपनी नागरिकता छोड़ दी.

इसमें से 1,11,287 लोगों ने मौजूदा वर्ष (2021) में 20 सितंबर तक अपनी भारतीय नागरिकता को छोड़ा है.

उन्होंने कहा कि 10,645 विदेशी नागरिकों ने 2016 और 2020 के बीच भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया है, जिनमें से ज्यादातर पाकिस्तान (7,782) और अफगानिस्तान (795) से हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा वक्त में 100 लाख से अधिक भारतीय विदेशों में रह रहे हैं.

0

ये डेटा तब सामने आया है, जब गृह मंत्रालय द्वारा घोषणा की गई है कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) बनाने पर अभी फैसला लेना बाकी है.

हालांकि केन्द्र सरकार ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति जो नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के अंतर्गत आता है, वो कानून के नियमों के नोटिफाई होने के बाद भारतीय नागरिकता के लिए अप्लाई कर सकता है.

ये कानून 10 जनवरी, 2020 को लागू हुआ, दिसंबर 2019 में इसकी प्रारंभिक अधिसूचना के तुरंत बाद देश भर में भारी विरोध हुआ. इन विरोधों के दौरान हुई घटनाओं में से सबसे महत्वपूर्ण दिल्ली में हुए दंगे थे.
नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
ADVERTISEMENTREMOVE AD

31 दिसंबर, 2014 तक अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से भारत आने वाले हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, जैनों, पारसियों और ईसाइयों को नागरिकता देने के लिए CAA को मंजूरी दी गई थी. इस कानून का विरोध करने वालों ने कहा कि यह एक असंवैधानिक और भेदभावपूर्ण कानून है.

विरोध करने वाले लोगों का कहना था कि इसे मुसलमानों को अलग-थलग करने और भारत जैसे सेकुलर देश में नागरिकता को आस्था के साथ जोड़ने के लिए लाया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×