ADVERTISEMENTREMOVE AD

Israel में मिसाइल हमले में एक भारतीय की मौत- 2 घायल, केरल के रहने वाले हैं तीनों

Israel-Hamas War: PTI के अनुसार, 4 मार्च को लेबनान की ओर से एंटी टैंक मिसाइल दागी गई थी.

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इजरायल में मिसाइल हमले में एक भारतीय नागरिक की मौत (Indian death in Israel) हो गई. PTI के अनुसार, येरुशेलम के एक अधिकारी ने बताया कि 4 मार्च को लेबनान से दागी गई एक एंटी-टैंक मिसाइल ने इजरायल के उत्तरी सीमावर्ती समुदाय मार्गालियट के पास एक बगीचे पर हमला किया, जिसमें एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीनों पीड़ित दक्षिणी राज्य केरल के रहने वाले हैं. ये जानकारी रेस्क्यू सर्विस के प्रवक्ता मैगन डेविड एडोम (एमडीए) हेलर ने पीटीआई की दी है.

मिसाइल ने 4 मार्च को सुबह 11 बजे के आसपास इजरायल के उत्तर में गैलील क्षेत्र में एक मोशाव (सामूहिक कृषि समुदाय) मार्गालियट में एक बागान पर हमला किया.

रेस्क्यू सर्विस के प्रवक्ता मैगन डेविड एडोम (एमडीए) जकी हेलर ने समाचार एजेंसी को बताया कि मिसाइल ने 4 मार्च को सुबह 11 बजे के आसपास इजरायल के उत्तर में गैलील क्षेत्र में एक मोशव (सामूहिक कृषि समुदाय) मार्गालियट में एक बागान पर हमला किया.

भारतीय कौन हैं?

मिसाइल हमले में केरल के कोल्लम के रहने वाले पटनीबिन मैक्सवेल की मौत हो गई. पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि उनके शव की पहचान जिव अस्पताल में की गई.

हमले में बुश जोसेफ जॉर्ज और पॉल मेल्विन घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पतालों में ले जाया गया. एक आधिकारिक सूत्र ने पीटीआई को बताया, "चेहरे और शरीर पर चोट लगने के बाद जॉर्ज को पेटा टिकवा के बेलिन्सन अस्पताल ले जाया गया. उनका ऑपरेशन किया गया, उनकी हालत में सुधार हो रहा है और उन्हें निगरानी में रखा गया है. वह भारत में अपने परिवार से बात कर सकते हैं".

मेल्विन को भी मामूली चोटों के कारण जिव अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वे केरल के इडुक्की जिले से हैं.

0

मिसाइल किसने दागी?

पीटीआई ने बताया कि माना जाता है कि यह हमला लेबनान में शिया हिजबुल्लाह गुट द्वारा किया गया था, जो गाजा पट्टी में चल रहे युद्ध के बीच हमास के समर्थन में 8 अक्टूबर से रोजाना उत्तरी इजरायल पर रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन लॉन्च कर रहा है.

एमडीए ने कहा कि हमले में सात विदेशी कर्मचारी घायल हो गए, जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें उनकी एम्बुलेंस और इजरायली वायु सेना के हेलीकॉप्टरों में बेइलिंसन, रामबाम और जिव अस्पतालों में ले जाया गया.

क्या बोली इजरायली सेना?

इस बीच, इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने 4 मार्च को कहा कि उसने लॉन्च साइट पर गोलीबारी कर जवाब दिया. इजरायली सेना ने यह भी दावा किया कि

हिजबुल्लाह के ठिकानों पर भी हमला किया गया.

भारतीय नागरिक की मौत पर इजरायल दूतावास ने जताया दुख

भारत में इजरायल के दूतावास ने ट्वीट कर भारतीय नागरिक की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा- ''एक बगीचे में खेती कर रहे शांतिपूर्ण कृषि श्रमिकों पर शिया आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह द्वारा किए गए कायरतापूर्ण आतंकी हमले के कारण एक भारतीय नागरिक की मौत और दो अन्य के घायल होने से हमें गहरा सदमा और दुख हुआ है. इजरायली चिकित्सा संस्थान पूरी तरह से घायलों की सेवा में हैं, जिनका इलाज हमारे सबसे अच्छे चिकित्सा कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है. हमारी प्रार्थनाएं और विचार स्वाभाविक रूप से शोक संतप्त परिवारों और घायलों के प्रति हैं."

गाजा संकट पर UNGA और संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा...

"जहां तक ​​भारत का सवाल है, हम गाजा में लगभग 5 महीने से चल रहे संघर्ष से बहुत परेशान हैं. मानवतावादी संकट गहरा गया है. इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष के कारण बड़े पैमाने पर नागरिकों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों की जान चली गई है...यह बिल्कुल अस्वीकार्य है. हमने संघर्ष में नागरिकों की मौत की कड़ी निंदा की है. आतंकवाद के सभी स्वरूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ भारत का दीर्घकालिक और समझौता न करने वाला रुख है."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रुचिरा कंबोज ने कहा- "हम सभी बंधकों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई की मांग करते हैं... यह जरूरी है कि इसे रोकने के लिए गाजा के लोगों को मानवीय सहायता तुरंत बढ़ाई जाए. भारत दो-राज्य समाधान का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है, जहां फिलिस्तीनी लोग इजरायल की सुरक्षा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित सीमाओं के भीतर एक स्वतंत्र देश में स्वतंत्र रूप से रह सकें..."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×