यूक्रेन और रूस के बीच संघर्ष (Russia-Ukraine War) बढ़ने के साथ ही वहां से निकाले गए भारतीय नागरिक अपने पालतू मित्रों को भी भारत ला रहे हैं। युद्धग्रस्त यूक्रेन से विशेष उड़ान के जरिए गुरुवार सुबह यहां के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंची भारतीय छात्रा तनुजा पटेल अपने पालतू कुत्ते को अपने साथ ले आई। तनुजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह विमान में सवार होने से पहले अपने कुत्ते सिंदू को एक कार में यूक्रेन के सीमावर्ती इलाके से लेकर आई।
यह पूछे जाने पर विशेष विमान में कुत्ते के साथ यात्रा करने कोई परेशानी तो नहीं हुई, छात्रा ने कहा, शुरुआत में यूक्रेनी अधिकारियों ने मुझे अपने पालतू जानवर को लाने की अनुमति नहीं दी, लेकिन जब मैंने उन्हें लिखित रूप में यह बताने के लिए कहा कि पालतू जानवरों को यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जा सकती, तब आखिरकार उन्होंने अनुमति दे दी।
तनुजा ने स्पष्ट किया कि उसके कुत्ते को सरकार की मंजूरी से लाया गया है और सिंदू को लाने के लिए किसी विशेष औपचारिकता की जरूरत नहीं पड़ी। तनुजा पटेल मध्य प्रदेश की रहने वाली है।
एक अन्य घटना में, यूक्रेन की राजधानी कीव से लाए गए एक भारतीय नागरिक गौतम गुरुवार को अपनी बिल्ली के साथ हिंडन एयरबेस पर पहुंचे। एक और प्रवासी जाहिद भी यूक्रेन से एक दोस्त का कुत्ता अपने साथ लाया।
इससे पहले, भारत सरकार ने मंगलवार को एक नोटिस जारी कर युद्धग्रस्त यूक्रेन से निकाले जा रहे भारतीयों के साथ-साथ पालतू कुत्तों और बिल्लियों को वापस लाने की छूट दी थी।
पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) की अपील के बाद भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से अपने साथ पालतू जानवरों को विमान में लाने की अनुमति दी है।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)