ADVERTISEMENTREMOVE AD

Indian Railway: दिल्ली से पटना के बीच दौड़ेगी नई राजधानी एक्सप्रेस, ये मिलेगी सुविधा

New Delhi-Patna स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन नवंबर महीने में चार दिन चलेगी.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने नई दिल्ली और पटना (New Delhi to Patna) के बीच नई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है. त्योहारी सीजन को देखते हुए रेल मंत्रालय की ओर से स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस चलाने की योजना बनाई गई है. रेलवे के इस कदम से दिल्ली से पटना और पटना से दिल्ली जाने वाले लाखों यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली से पटना पहुंचने में कितना वक्त लगेगा?

नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस एक स्पेशल ट्रेन है. यह ट्रेन दिल्ली से पटना के बीच 1000 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 12 घंटे 20 मिनट में तय करेगी. राष्ट्रीय राजधानी से बिहार की राजधानी पटना के बीच यह तीसरी सुपरफास्ट ट्रेन होगी. इससे पहले, राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने दोनों शहरों के बीच स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की थी.

क्या होगी दिल्ली-पटना राजधानी एक्सप्रेस की टाइमिंग?

ट्रेन संख्या 02250 (दिल्ली-पटना राजधानी एक्सप्रेस) नई दिल्ली से 19:10 (शाम 7.10 बजे) रवाना होगी. यह अगले दिन सुबह 7:30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 02249 पटना जंक्शन से सुबह 9:00 बजे रवाना होगी और रात 21:00 बजे (9 बजे) नई दिल्ली पहुंचेगी.

0

ट्रेन में कितने क्लासेज की सुविधा और कितना किराया?

नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस में तीन अलग-अलग क्लास की सुविधा होगी. इसमें एसी 3 टियर, एसी 2 टियर और एसी फर्स्ट क्लास की सर्विस मिलेगी. रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेन से सफर करने वाले लोगों को एसी 3 टीयर के लिए 2830 रुपये, एसी 2 टीयर के लिए 3790 रुपये और एसी फर्स्ट क्लास के लिए 4360 रुपए देने होंगे. इस ट्रेन में डायनामिक कीमत लागू है.

किन स्टेशनों पर रुकेगी राजधानी एक्सप्रेस?

ट्रेन संख्या 02250/02249 (नई दिल्ली-पटना जंक्शन-नई दिल्ली) आरक्षित राजधानी स्पेशल ट्रेन दिल्ली और पटना से चलते वक्त पांच रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन का स्टॉपेज कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा जंक्शन पर होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवंबर महीने में किस दिन चलेगी ट्रेन?

नई दिल्ली-पटना स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन नवंबर महीने में चार दिन चलेगी. स्पेशल ट्रेन दिल्ली से 10, 13, 15 और 17 नवंबर को और पटना से 11, 14, 16 और 18 नवंबर को चलेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×