रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए भारतीय रेलवे अब अपनी चौकसी बढ़ाएगा. रेलवे निर्भया फंड से 900 से ज्यादा स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएगा. इस पर करीब 500 करोड़ का खर्च आएगा. चिह्नित किए गए सभी 983 रेलवे स्टेशनों पर 19000 हाई डेफिनिशन कैमरे लगाने के लिए जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगे.
रेलवे की ओर से कहा गया है कि महिलाओं के साथ-साथ यात्रियों की 24 घंटे सुरक्षा और चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला लिया गया है.
केंद्र सरकार ने साल 2013 में 1000 करोड़ का निर्भया फंड बनाया था. केंद्र सरकार के इस बजट से सरकार और गैर सरकारी संगठनों की ओर देशभर में महिला सुरक्षा के लिए चलाई जा रही मुहिमों की मदद की जाती है.
फिलहाल 344 स्टेशनों पर लगे हैं सीसीटीवी
इस प्रोजेक्ट के तहत प्लेटफॉर्मों और वेटिंग एरिया में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इन सीसीटीवी कैमरों के जरिए प्रशिक्षित आरपीएफ कर्मी स्टेशन में बने कंट्रोल रूम से निगरानी करेंगे. इसके अलावा स्टेशन मास्टर भी सीसीटीवी फुटेज पर अपने दफ्तर से नजर रख पाएंगे. देशभर में कुल 8000 रेलवे स्टेशन हैं और फिलहाल 344 स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं.
सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के लिहाज से यह बहुत मददगार साबित होंगे. ‘आप कैमरे की निगरानी में हैं’ लगे साइन बोर्ड भी अपराधियों के मन में डर पैदा करने के लिए काफी होते हैं. लगातार निगरानी के अलावा सीसीटीवी कैमरे के जरिए किसी भी तरह के अपराध की जांच में भी मदद मिलती है.रेलवे अधिकारी
स्टेशनों के बाद ट्रेनों में भी लगेंगे सीसीटीवी
रेलवे चरणबद्ध तरीके से सभी स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएगी. स्टेशनों के अलावा राजधानी जैसी विशेष ट्रेनों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. शान ए पंजाब एक्सप्रेस में पहले ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं. इसके अलावा मुंबई की कई सबअर्बन ट्रेनों के लेडीज कंपार्टमेंट में भी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं. हमसफर एक्सप्रेस और आने वाली तेजस सेवा में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)