ADVERTISEMENTREMOVE AD

Indian Railways: राम मंदिर के उद्घाटन पर रेलवे चलाएगा 1000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें

Indian Railway: राम मंदिर के उद्घाटन के बाद अगले 100 दिनों तक चलेंगी स्पेशल ट्रेनें.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय रेलवे (Indian Railway) की तरफ से राम मंदिर उद्घाटन को देखते हुए यात्रियों की सहूलियत के लिए कुछ कदम उठाए गए हैं. रेलवे ने फैसला किया है कि देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले यात्रियों के लिए 1000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों का संचालन 19 जनवरी से शुरू होगा और राम मंदिर उद्घाटन के बाद ये ट्रेनें अगले 100 दिनों तक चलेंगी. ये स्पेशल ट्रेनें तीर्थ यात्रियों के लिए दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे, कोलकाता, नागपुर, लखनऊ और जम्मू समेत देश के प्रमुख शहरों से अयोध्या तक चलेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये सभी स्पेशल ट्रेनें उन तीर्थ यात्रियों को सुविधा प्रदान करेंगी, जो राम मंदिर के उद्घाटन में अयोध्या के लिए यात्रा करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक ये ट्रेनें तीर्थ यात्रियों की मांग के मुताबिक कई समय पर चलेंगी. इसके साथ ही इनमें 24 घंटे टिकट बुकिंग की भी सुविधा मिलेगी.

बढ़ाई जा सकती है ट्रेनों की संख्या

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक यात्रियों की मांग को देखते हुए ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है. यात्रियों की ज्यादा संख्या का अनुमान लगाते हुए रेलवे ने अयोध्या स्टेशन को भी अपडेट किया है. 15 जनवरी से अयोध्या रेलवे स्टेशन की क्षमता बढ़ जाएगी, जिस पर हर रोज 50 हजार लोगों की भीड़ आ सकेगी.

रेलवे द्वारा चलाई जा रही इन विशेष ट्रेनों के अलावा रेलवे का टिकट विभाग भी 24 घंटे तीर्थ यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने की व्यवस्था कर रहा है.

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक अयोध्या जोन के IG प्रवीण कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था के बारे में कहा कि हमने सभी इंतजाम कर लिए हैं. हम सतर्क हैं और सिर्फ अपनी जनशक्ति पर ही भरोसा नहीं कर रहे हैं बल्कि हम टेक्नोलॉजी की भी मदद ले रहे हैं, जिसे हम लगातार अपग्रेड करते रहते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि

पूरे आयोजन के दौरान कई ड्रोन एक्टिव रहेंगे और उसकी मदद से हम बिना अनुमति उड़ रहे ड्रोन पर नजर रखेंगे. हमने अपने कैमरे में Eye का इस्तेमाल किया है. शहर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पूरी अयोध्या में CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं.
प्रवीण कुमार, अयोध्या जोन के IG

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×