ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sydney में भारतीय छात्र पर हमला, परिवार ने भारत सरकार से लगाई मदद की गुहार

शुभम का इलाज चल रहा है वो स्थिर है लेकिन हालात गंभीर है.

Published
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा

Australia के न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहा एक भारतीय छात्र नस्लीय हिंसा का शिकार हो गया. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में 28 वर्षीय भारतीय छात्र शुभम गर्ग को कथित तौर पर 11 बार चाकू मारा गया. शुभम गर्ग के चेहरे, पेट और सीने पर चोट लगी है. शुभम का इलाज चल रहा है वो स्थिर है लेकिन हालात गंभीर है.

शुभम यूपी के आगरा का रहने वाला है, और ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहा है. आगरा में शुभम का परिवार काफी चितिंत है और इसे नस्लीय हमला बताया है. परिवार ने भारत सरकार से मदद मांगी है ताकि वो जल्दी अपने बेटे के पास पहुंच पाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शुभम आईआईटी मद्रास से ग्रेजुएट हैं. शुभम सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई करने के लिए सिडनी गया था. 6 अक्टूबर 2022 को सिडनी में पैसिफिक हाइवे और गाटाकर एवेन्यू के पास एक अज्ञात शख्स शुभम के पास आया और उस शख्स ने धमकी दी और कैश मांगा. जब शुभम ने देने से इनकार किया तो वो उसे चाकू मारकर भाग गया. इस हमले में शुभम बुरी तरह जख्मी हो गया. आरोपी आईडेनियल नॉरवुड को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आगरा में शुभम का परिवार उसकी हालात को लेकर सदमे में हैं. शुभम के पिता ने इस नस्लीय हमला बताया है, परिवार ने भारत सरकार से मदद मांगी है, ताकि वह जल्दी से अपने बेटे के पास पहुंच जाए. शुभम के पिता ने कहा-

मेरे बेटे पर 11 बार चाकू से बार किया गया है, उसकी सीने, पेट और छबड़े पर आरोपी ने चाकू से हमला किया है. मैं भारत सरकार से निवेदन करता हूं कि मेरे बेटे की सुरक्षा की जाए और अच्छा इलाज किया जाए. मेरे छोटे बेटे को वीजा दिया जाए, ताकि वह वहां जा सके.
0

शुभम की बहन ने ट्विटर पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद मांगी है. वहीं, इस मामले पर संज्ञान लेते हुए विदेश मंत्रालय ने बताया है कि कैनबरा उच्चा -आयोग स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है. परिवार को जल्दी ऑस्ट्रेलिया भेजने की कोशिश की जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×