लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. लखनऊ से मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E-685 का इंजन उड़ान भरने से पहले ही फेल हो गया. इंजन फेल होने पर पायलट ने उड़ान भरने से पहले रनवे से जहाज को वापस लौटा लिया.
कर्मचारियों में मचा हड़कंप
सुबह 7.45 बजे इंडिगो की फ्लाइट मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली थी. लेकिन उड़ान भरने से पहले एक इंजन फेल हो गया. इस बात के बारे में पता चलते ही विमान के पायलट ने उड़ान को रोक दिया. घटना होने के बाद मौके पर मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.
यात्रियों ने किया हंगामा
घटना की जानकारी एयरपोर्ट के अधिकारियों को तो दी गई. लेकिन इसके बारे में विमान में बैठे यात्रियों को नहीं बताया गया. सभी यात्री विमान में ही बैठे थे और गर्मी से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा. उड़ान भरने में देरी होने पर यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हालांकि इंडिगो की इंजीनियरिंग टीम इंजन की मरम्मत में जुटी है.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक: कल शक्ति परीक्षण, तीन गुना बढ़ा बेंगलुरु फ्लाइट का किराया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)