कर्नाटक में सियासी घमासान के बीच सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार शाम 4 बजे फ्लोर टेस्ट के आदेश दिए है. बेंगलुरु स्थिति कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होगा. लेकिन इस राजनीतिक घटनाक्रम के बीच अचानक दिल्ली से बेंगलुरु की फ्लाइट के किराए में चार से पांच गुना की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
शुक्रवार को दिल्ली से बेंगलुरु का किराया 35 हजार से ऊपर पहुंच गया है. वहीं शनिवार को 2 बजे से पहले की फ्लाइट के किराए भी 20 हजार से 32 हजार रुपए के बीच हैं.
28 हजार से 35 हजार तक पहुंचा किराया
आमतौर पर दिल्ली से बेंगलुरु के लिए यात्रा करने वाले दिन फ्लाइट की टिकट बुक करने पर 7 से 10 हजार रुपये तक का किराया देना होता था. लेकिन शुक्रवार को अगर बेंगलुरु जाना चाहते हैं तो एयर इंडिया, जेट एयरवेज और विस्तारा के फ्लाइट के लिए 28 हजार से 35 हजार रुपए के बीच किराया देना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक: SC का फैसला, कल शाम 4 बजे शक्ति परीक्षण
शनिवार को भी 2 बजे के पहले की फ्लाइट के किराए 20 हजार से 32 हजार रुपए के बीच हैं.
फ्लोर टेस्ट के बाद किराए में कमी
शनिवार शाम 4 बजे बेंगलुरु में शक्ति परीक्षण होना है. ऐसे में 4 बजे से पहले दिल्ली-बेंगलुरु की फ्लाइट का किराया काफी अधिक है. लेकिन 4 बजे के बाद की उड़ान के किराए अपेक्षाकृत सस्ते यानी 10 हजार रुपए से 15 हजार रुपए की रेंज में हैं.
ये भी पढ़ें- राहुल को जीत का क्रेडिट नहीं मिलता, मोदी हारकर भी ‘भगवान’ बन जाते!
बेंगलुरु जानेवाली यात्रियों की बढ़ेगी संख्या
कर्नाटक विधानसभा के लिए शनिवार को होनेवाले फ्लोर टेस्ट से पहले बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है. दिल्ली से पत्रकार और कानूनविद बेंगलुरु जा सकते हैं. ऐसे में विमानन कंपनियां इस मौके का फायदा भुनाने के लिए अचानक से किराये में चार से पांच गुना की बढ़ोतरी कर दी है.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक मामले पर SC में बीजेपी-कांग्रेस ने क्या-क्या दलीलें दी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)