ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीरव मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर सकता है इंटरपोल 

इंटरनेशनल पुलिस दस्तावजों से संतुष्ट है और वो सीबीआई के आग्रह पर काम करने जा रही है 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ अब इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर सकता है. ये संभावना इसलिए जताई जा रही है क्योंकि सीबीआई ने जो सबूत और दस्तावेज इंटरपोल को दिए हैं उससे एजेंसी संतुष्ट है. सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने इंटरपोल को जो दस्तावेज मुहैया कराए हैं उनमें मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट का गैरजमानती वारंट और इस मामले में दायर चार्जशीट की जानकारी समेत दूसरे दस्तावेज शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अब इंटरनेशनल पुलिस दस्तावजों से संतुष्ट है और वो सीबीआई के आग्रह पर काम करने वाली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शुक्रवार को या अगले हफ्ते हो सकती है शुरुआत

सूत्रों ने कहा कि प्रक्रिया अंतिम चरण में है और रेड कार्नर नोटिस शुक्रवार को या अगले सप्ताह की शुरुआत में जारी हो सकता है. बशर्ते अंतिम समय में कोई सफाई न मांगी जाए, हालांकि इसकी संभावना काफी कम है. सरकार ने मौजूद सूत्रों से कहा कि नीरव मोदी के कई पासपोर्ट के मुद्दे पर चर्चा के लिए विदेश मंत्रालय, सीबीआई और दूसरी जांच एजेंसियों की बैठक शुक्रवार को हो सकती है.

उन्होंने कहा कि सीबीआई ने 15 फरवरी को इंटरपोल के जरिए जारी ‘ डिफ्यूशन नोटिस ' के जरिए नीरव मोदी के आने जाने का पता हासिल करने की कोशिश की लेकिन उसे सीमित जानकारी ही मिल सकी क्योंकि केवल ब्रिटेन ने सीबीआई के आग्रह पर जानकारी दी.

पासपोर्ट रद्द होने के बाद भी कई देश घूमा नीरव मोदी

बता दें कि पासपोर्ट रद्द होने के बावजूद नीरव मोदी विदेश यात्राएं किए जा रहा है. रद्द पासपोर्ट पर यूरोप घूमकर उसने सीबीआई को शर्मिंदा कर दिया है, जिसकी वजह से सीबीआई ने इंटरपोल के सभी 190 देशों को नीरव मोदी को रोकने के बारे में चिट्ठी लिखी थी. खबरों के मुताबिक, पंजाब नेशनल बैंक में 20 हजार करोड़ रुपए के घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के पास 6 पासपोर्ट हैं, जिनमें कम से कम तीन भारतीय हैं.

एक पासपोर्ट भारत ने रद्द किया, तो उसने दूसरे भारतीय पासपोर्ट से विदेश यात्राएं कर डालीं. अब दूसरा भी रद्द किया गया है. इसी मामले से एक बात और सामने आई है कि घोटाले की जांच करने वाले सीबीआई ज्वाइंट डायरेक्टर राजीव सिंह का ऑफिशियल ई-मेल अकाउंट हैक हो गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×