आईपीएस असीम अरूण(Aseem Arun) बीजेपी(BJP) में शामिल होंगे,उन्होंने VRS ले लिया है. चर्चा है कि वह बीजेपी के टिकट पर कन्नौज(Kannauj) सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. बता दें कि कन्नौज उनका पैतृक गांव है. सबसे पहले SWAT गठित करने का श्रेय भी असीम अरूण को जाता है. बताया जा रहा है कि उन्होंने शनिवार दोपहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी.
असीम अरूण ने फेसबुक पर दी जानकारी
असीम अरूण ने सोशल मीडिया पर एक पत्र शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा " मित्रों मैं आपको अवगत कराना चाहता हूं कि मैंने वीआरएस के लिए आवेदन किया है क्योंकि अब राष्ट्र और समाज की सेवा एक नए रूप में करना चाहता हूं. असीम अरूण वर्तमान में कानुपर के पुलिस कमिश्नर के रूप में तैनात हैं.
असीम अरूण ने अपने पत्र में लिखा कि मैं बहुत गौरवान्वित अनुभव कर रहा हूं कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुझे बीजेपी की सदस्यता के योग्य समझा.
उन्होंने आगे लिखा कि मैं प्रयास करूंगा की पुलिस बलों के संगठन के अनुभव और सिस्टम विकसित करने के कौशल से पार्टी को अपनी सेवाए दूं.
कन्नौज सदर सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
हांलाकि, अभी ऑफिशियली जारी नहीं हुआ है कि असीम अरूण कन्नौज सदर सीट से बीजेपी की ओर से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक असीम अरूण के इस सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)