ADVERTISEMENTREMOVE AD

IRCTC से ट्रेन यात्रा आसान, अब स्टेशन पर ही बुक करें लग्जरी Lounge

अब यात्री देशभर के किसी भी रेलवे स्टेशन में लग्जरी कमरा बुक कर सकते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईआरसीटीसी (IRCTC) ट्रेन बुकिंग फीचर्स को आसान करने के साथ ही अब रेल यात्रा को भी सुविधाजनक बना रहा है. आईआरसीटीसी ट्रेन लेट होने पर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के ठहरने की सहूलियत दे रहा है. अब यात्री देशभर में रेलवे स्टेशनों में लग्जरी कमरा बुक कर सकते हैं. ऐसे में रेलवे स्टेशन पर रुकने पर होने वाली परेशानियों से यात्रियों को राहत मिलेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईआरसीटीसी ने इस बात की जानकारी अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से दी है. आईआरसीटीसी के ट्वीट के मुताबिक, अब देशभर में रेलवे स्टेशनों पर लग्जरी lounge की एडवांस बुकिंग कर आनंद उठाया जा सकता है. इसमें एसी, भोजन, वाई-फाई, वॉश एंड चेंज जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी. यह ट्रेन यात्रा के पहले और बाद में फ्रेश होने का बेहतर तरीका है.

कुछ वक्त पहले ही आईआरसीटीसी ट्रेन यात्रा को आसान और सुगम बनाने के लिए आईआरसीटीसी यात्रियों के लिए बेहतर विकल्प लेकर आया है. ऑनलाइन टिकट बुकिंग को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने हाल ही में Train Ticket Search ऑप्शन लेकर आया है. अब लोग बिना लॉग-इन-पासवर्ड के ही ट्रेन लिस्ट और सीट उपलब्धता जैसे ऑप्शन देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईआरसीटीसी ने ऑनलाइन दवाओं की खरीदारी को भी आसान बना दिया है. irctc imundra के जरिए अब यूजर्स देश के किसी भी कोने से दवाओं को ऑनलाइन मंगा सकते हैं. imundra के जरिए दवाएं खरीदने पर ग्राहकों को कीमतों में छूट के साथ कैशबैक भी दिया जा रहा है. (पढ़ें पूरी खबर)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×