IRCTC टेंडर मामले में चार्जशीट दाखिल
अदालत ने शनिवार को कहा कि वह आईआरसीटीसी होटल टेंडर मामले में दाखिल आरोपपत्र पर 11 सितंबर हो विचार करेगी. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार के सामने इस मामले में आरोपपत्र दाखिल किया.
क्या है मामला?
मामला आईआरसीटीसी के रांची और पुरी के दो होटलों के रखरखाव का ठेका 2006 में एक निजी कंपनी को देने से जुड़ा है. इसमें कथित तौर पर ठेके के बदले में रिश्वत के रूप में पटना के प्रमुख स्थान पर तीन एकड़ व्यावसायिक जमीन देने की बात कही गई है.
ईडी ने अपने चार्जशीट में लालू की पार्टी के नेता पी सी गुप्ता और उनकी पत्नी सरला गुप्ता, लारा प्रोजेक्ट्स नामक कंपनी और 10 अन्य लोगों को रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) होटल के मामले में आरोपी बनाया है.
सभी आरोपियों पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. सीबीआई ने अप्रैल में आईआरसीटी होटल रखरखाव ठेका मामले में 12 लोगों और दो कंपनियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था.
(इनपुटः IANS)
ये भी पढ़ें- जमानत खारिज होने के बाद पटना पहुंचे लालू,30अगस्त तक करना है सरेंडर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)