ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजनाथ: मुस्लिमों को इस देश से प्यार है इसलिए ISIS नहीं है खतरा

हैदराबाद की पुलिस एकेडमी में बोलते हुए राजनाथ ने बोले ये शब्द. 

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि भारत को आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठन से कोई खतरा नहीं है. इसके लिए उन्होंने भारतीय मुस्लिमों के देशप्रेम को कारण बताया है.

आईएसआईएस द्वारा पैदा की जा रही कट्टरता भारत के लिए खतरा नहीं बन सकती है क्योंकि देश में रहने वाला मुस्लिम इस देश से प्यार करता है. मैनें साफ निर्देश दिए हैं कि किसी बेगुनाह को सताया नहीं जाएगा और किसी मुजरिम को छोड़ा नहीं जाएगा.
राजनाथ सिंह, गृहमंत्री

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हैदराबाद में चल रहे तीन दिवसीय सलाना डीजीपी कॉन्फ्रेंस में दौरान ये बातें कहीं.

हैदराबाद की सरदार वल्लभभाई पटेल पुलिस एकेडमी में तीन दिन चलने वाली डीजीपी कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में रविवार को हुई. यहां राजनाथ सिंह ने राज्य पुलिस की सुरक्षा से जुड़े, आतंकवाद, साइबर क्राइम, सड़क दुर्घटना जैसे कई मुद्दों पर बातचीत की.

पढ़े- हम किसी को छेड़ेंगे नहीं,पर कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं: राजनाथ

इस साल 68 ISIS सहयोगी पकड़े गए हैं.

राज्य गृहमंत्री हंसराज अहीर ने इसी हफ्ते लोकसभा में दावा किया था कि एनआईए और राज्य सुरक्षा एजेंसियों ने देश के कई इलाकों से आईएसआईएस के कुल 68 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है.

अहीर ने बताया था कि आईएसआईएस के 50 सहयोगियों को सुरक्षा एजेंसियों ने इस साल पकड़ा है. जिनमें 11 महाराष्ट्रा, 11 तेलंगाना, 7 कर्नाटक, 4 उत्तराखंड, 6 केरल, वेस्ट बंगाल और तमिलनाडू और उत्तरप्रदेश से दो-दो आरोपी हैं. वहीं दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, जम्मू कश्मीर और बिहार से एक-एक आरोपी हैं.

पढ़े- देश का मस्तक नहीं झुकेगा, सम्मान पर आंच नहीं आने देंगे- राजनाथ

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×