गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि भारत को आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठन से कोई खतरा नहीं है. इसके लिए उन्होंने भारतीय मुस्लिमों के देशप्रेम को कारण बताया है.
आईएसआईएस द्वारा पैदा की जा रही कट्टरता भारत के लिए खतरा नहीं बन सकती है क्योंकि देश में रहने वाला मुस्लिम इस देश से प्यार करता है. मैनें साफ निर्देश दिए हैं कि किसी बेगुनाह को सताया नहीं जाएगा और किसी मुजरिम को छोड़ा नहीं जाएगा.राजनाथ सिंह, गृहमंत्री
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हैदराबाद में चल रहे तीन दिवसीय सलाना डीजीपी कॉन्फ्रेंस में दौरान ये बातें कहीं.
हैदराबाद की सरदार वल्लभभाई पटेल पुलिस एकेडमी में तीन दिन चलने वाली डीजीपी कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में रविवार को हुई. यहां राजनाथ सिंह ने राज्य पुलिस की सुरक्षा से जुड़े, आतंकवाद, साइबर क्राइम, सड़क दुर्घटना जैसे कई मुद्दों पर बातचीत की.
पढ़े- हम किसी को छेड़ेंगे नहीं,पर कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं: राजनाथ
इस साल 68 ISIS सहयोगी पकड़े गए हैं.
राज्य गृहमंत्री हंसराज अहीर ने इसी हफ्ते लोकसभा में दावा किया था कि एनआईए और राज्य सुरक्षा एजेंसियों ने देश के कई इलाकों से आईएसआईएस के कुल 68 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है.
अहीर ने बताया था कि आईएसआईएस के 50 सहयोगियों को सुरक्षा एजेंसियों ने इस साल पकड़ा है. जिनमें 11 महाराष्ट्रा, 11 तेलंगाना, 7 कर्नाटक, 4 उत्तराखंड, 6 केरल, वेस्ट बंगाल और तमिलनाडू और उत्तरप्रदेश से दो-दो आरोपी हैं. वहीं दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, जम्मू कश्मीर और बिहार से एक-एक आरोपी हैं.
पढ़े- देश का मस्तक नहीं झुकेगा, सम्मान पर आंच नहीं आने देंगे- राजनाथ
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)