ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश का मस्तक नहीं झुकेगा, सम्मान पर आंच नहीं आने देंगे- राजनाथ

राजनाथ ने जम्मू-कश्मीर के कारगिल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लद्दाख और कारगिल में शांति बहाल की अपील की

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान देश को भरोसा दिलाया है कि उनकी सरकार देश का मस्तक कभी झुकने नहीं देगी, देश की आन पर कभी आंच नहीं आने देगी. सेना की तारीफ में गृह मंत्री ने कहा, "हिंदुस्तान के एक एक बच्चे को देश की सेना पर पूरा भरोसा है और जो कुछ भी हमारी सेना ने किया है उसके प्रति हमारा आदर हमेशा रहेगा."

राजनाथ ने जम्मू-कश्मीर के कारगिल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. कॉन्फ्रेंस में राजनाथ लद्दाख और कारगिल में शांति बहाल की बात कर रहे थे.

कॉन्फ्रेंस में पत्रकार ने जब दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक पर उठाए जा रहे सवाल के बारे में पूछा, तो गृह मंत्री ने कहा, हम किसी भी कीमत पर देश का मस्तक नहीं झुकने देंगे.

हम देश के मान सम्मान पर आंच नहीं आने देंगे और किसी भी कीमत पर देश का मस्तक झुकने नहीं देंगे.
राजनाथ सिंह, गृह मंत्री

दरअसल, सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो जारी करके पीएम मोदी से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत पाकिस्तान को देने की बात कही थी. इसके बाद राजनीतिक घमासान शुरू हो गया.

केजरीवाल के इस बयान को लेकर बीजेपी ने दिल्ली सरकार की अंतिम यात्रा भी निकाली थी और लोगों ने भी सोशल मीडिया पर केजरीवाल को खूब कोसा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×