ADVERTISEMENTREMOVE AD

Israel-Hamas War: गाजा पर इजरायली हमलों में 100 की मौत, WHO बोला "बेहद भयावह मंजर"

Israel-Hamas War उत्तर में जबालिया शिविर में इजरायली बमबारी में करीब 90 लोग मारे गए. वहीं दीर ​​अल-बलाह में बमबारी में 12 लोग मारे गए.

Published
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Israel-Hamas War: 7 अक्टूबर को शुरू हुई इजरायल-हमास की जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. थोड़े दिनों के सीजफायर के बाद एक बार फिर इजरायल ने गाजा पट्टी पर हवाई हमला करना शुरू कर दिया है. अल जजीरा के मुताबिक, इस हवाई हमले के चलते पिछले 24 घंटे में करीब 100 लोगों की जान चली गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार यानी 17 दिसंबर को कहा...

"उत्तर में जबालिया शिविर में इजरायली बमबारी में करीब 90 लोग मारे गए. वहीं, केंद्रीय शहर दीर ​​अल-बलाह में बमबारी में अन्य 12 लोग मारे गए. बाकी गाजा के कई अलग-अलग हिस्सों में बमबारी की खबर है."

इधर, अब इजरायल पर युद्धविराम के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ने लगा है. दूसरी बात पिछले दिनों इजरायली सेना की ओर से अपने ही तीन लोगों को गलती से गोली मारकर हत्या कर दी गदई, जिसके बाद से ही इजरायल की ओर से हमास के साथ बंधकों को रिहा करने और बातचीत करने की बात कही जा रही है.

फिलिस्तीनी क्षेत्र गाजा में मानवीय संकट गहराता ही जा रहा है. गाजा में लगभग 85% आबादी अपने घरों से विस्थापित हो चुकी है. लोगों को भोजन, पानी, ईंधन और बिजली की कमी बनी हुई है. युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार इजराय के साथ केरेम शालोम क्रॉसिंग के माध्यम से सहायता वितरण रविवार को फिर से शुरू किया गया. हालांकि, सहायता एजेंसियों ने इस सहायता को नाकाफी बताया है.

अल जजीरा ने गाजा के उत्तर में बेत लाहिया में कमल अदवान अस्पताल के फुटेज प्रसारित किया, जहां उसने कहा कि घायल और विस्थापित लोगों को 16 दिसंबर रात भर इजरायली टैंकों द्वारा कुचल दिया गया था. मलबे और धरती में कम से कम दो शव देखे जा सकते थे. इजरायली सेना ने बिना सबूत दिए कहा कि उसने हथियार खोजे हैं और अस्पताल में लगभग 80 हमास लड़ाकों को गिरफ्तार किया है.

0

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक टीम जो गाजा शहर के अल-शिफा अस्पताल में मेडिकल सहायता के लिए पहुंची थी. उसके एक सदस्य ने कहा

"हास्पिटल के एरिया में पूरा "रक्तपात" मचा हुआ था और यह दृश्य बेहद भयावह था. इस हास्पिटल में जिसमें हजारों लोगों नेंआश्रय ले रखा था और उनके लिए बेहद कम पानी और खाने का इंतजाम हैं."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

 इजरायल-हमास युद्ध के 10 बड़े अपडेट्स

1- इजरायल की सेना ने 17 दिसंबर को कहा कि उसे एक विशाल हमास सुरंग मिली है. इजरायल पर युद्धविराम के लिए बढ़ती अंतरराष्ट्रीय मांग और शेष बंधकों को घर लाने के लिए रिश्तेदारों की अपील के बावजूद गाजा में अपना आक्रमण जारी रखा है.

2- एएफपी के एक फोटोग्राफर ने बताया कि अब तक की सबसे बड़ी हमास सुरंग इरेज में सीमा पार के पास पाई गई थी, जो छोटे वाहनों के उपयोग के लिए काफी बड़ी थी. इजरायल ने कहा कि सुरंग की लागत लाखों डॉलर थी और इसे बनाने में कई साल लग गए, जिसमें रेल, बिजली, जल निकासी और एक संचार नेटवर्क शामिल था.

3- इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, "हम अंत तक लड़ेंगे. हम अपने सभी लक्ष्य हासिल करेंगे" - हमास को खत्म करना, सभी बंधकों को मुक्त कराना और यह सुनिश्चित करना कि गाजा फिर से "आतंकवाद का केंद्र" न बने.

4- मिस्र के दो सुरक्षा सूत्रों ने रविवार को रॉयटर्स को बताया कि इजरायल और हमास दोनों नए सिरे से युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के लिए तैयार हैं, हालांकि इसे कैसे लागू किया जाएगा, इस पर असहमति बनी हुई है.

5- इजराइल ने 17 दिसंबर को हमास के साथ दो महीने से अधिक समय से चल रहे अपने युद्ध में पहली बार गाजा में सहायता के लिए एक सीधा मार्ग खोला, लेकिन साथ ही फिलिस्तीनी क्षेत्र पर हमले भी तेज कर दिए और कहा कि सैन्य दबाव ही एकमात्र तरीका है, जिससे उसके बंधकों को मुक्त कराया जा सकता है.

6- गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया किउत्तरी गाजा में जबालिया शरणार्थी शिविर पर इजरायली हमलों में 90 फिलिस्तीनी मारे गए. इजरायल की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. हमास अक्सा रेडियो ने कहा कि शेहाब परिवार के एक घर पर एक और मिसाइल हमले में 24 लोग मारे गए.

7- इजरायली सुरक्षा बलों द्वारा तीन बंधकों की हत्या ने प्रधानमंत्री नेतन्याहू पर अन्य लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने का दबाव बढ़ा दिया है, लेकिन हमास ने कहा है कि वह किसी पर बातचीत नहीं करेगा "जब तक कि हमारे लोगों के खिलाफ लड़ाई हमेशा के लिए बंद नहीं हो जाती. "

8- सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने राज्य मीडिया द्वारा दिए गए एक बयान में कहा कि सीरिया के दमिश्क के पास ठिकानों पर इजरायली हवाई हमलों में दो सीरियाई सैनिक घायल हो गए. एक ब्रिटिश-आधारित युद्ध मॉनिटर ने कहा कि इजरायली विमानों ने राजधानी के दक्षिण में सैय्यदा जैनब जिले के पास हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया.

9- तुर्की के एक राजनयिक सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कि तुर्की के विदेश मंत्री हकन फिदान ने रविवार को अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन से वाशिंगटन को गाजा और वेस्ट बैंक पर इजरायली हमलों को रोकने के लिए इजरायल पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने के लिए कहा.

10- गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, 7 अक्टूबर के बाद से लगभग 19,000 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जबकि इजरायली अधिकारियों के अनुसार, हमास ने 1,200 लोगों को मार डाला था, और अपने अचानक हमले में 240 बंधकों को पकड़ लिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×