ADVERTISEMENTREMOVE AD

गे पार्टनर ने पैसे न मिलने पर किया ISRO के साइंटिस्ट का मर्डर

लैब टेक्नीशियन गे पार्टनर ने पैसे न मिलने पर सेक्स के बाद धारदार हथियार से वैज्ञानिक का गला काट दिया था

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हैदराबाद में एक अक्टूबर को हुई इसरो साइंटिस्ट की हत्या उनके गे पार्टनर ने की थी. गे पार्टनर और साइंटिस्ट के बीच सेक्शुअल एक्टिविटी के बदले पैसे के लेन-देन पर विवाद हुआ था.

56 साल के नेशनल रिमोट साइंटिस्ट एजेंसी (NRSA) के साइंटिस्ट एस सुरेश कुमार की अमरपेट इलाके में उनके फ्लैट में मंगलवार को हत्या कर दी गई थी. NRSA इसरो से संबंधित संस्था है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीनिवास ने पुलिस के सामने कबूला गुनाह

हैदराबाद पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार के मुताबिक आरोपी जे श्रीनिवास अक्सर सुरेश कुमार के घर जाया करता था और कई बार रात को भी वहीं रुका करता था.

श्रीनिवास ने पूछताछ में पुलिस के सामने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है. पुलिस को श्रीनिवास के घर से सुरेश कुमार की सोने की चेन, मोबाइल और 10 हजार रुपये नगद मिले हैं. यह सभी हत्या से जुड़े अहम सबूत हैं.

पुलिस घटनास्थल से मिले ब्लड सैंपल, हेयर सैंपल और फोन डेटा के आधार पर आरोपी तक पहुंचने में कामयाब रही. डेप्यूटी कमिश्नर बी सुमथी के मुताबिक, विजया डायग्नोस्टिक सेंटर में काम करने वाले श्रीनिवास का कई बार ब्लड सेंपल लेने के लिए सुरेश कुमार के घर जाना होता था.

पैसे नहीं मिलने पर श्नीनिवास ने बनाया मर्डर का प्लान

इस दौरान सुरेश ने सेक्शुअल फेवर्स की डिमांड की. श्रीनिवास ने पैसे की आशा में डिमांड को मान लिया. लेकिन सेक्शुअल फेवर लेने के बावजूद सुरेश ने श्रीनिवास को पैसे नहीं दिए. तब सुरेश ने हत्या की प्लानिंग की. एक अक्टूबर को सेक्स के बाद श्रीनिवास ने एक नुकीले हथियार से सुरेश कुमार का गला काट दिया.

घटना के बाद सुरेश ऑफिस नहीं पहुंचे. तब ऑफिस वालों ने चेन्नई में रहने वाली उनकी पत्नी इंदिरा से संपर्क किया. वे वहां एक बैंक में काम करती हैं. जब सुरेश ने इंदिरा का फोन भी नहीं उठाया तो उन्होंने अपने रिश्तेदारों को सुरेश के फ्लैट पर भेजा. रिश्तेदारों को फ्लैट बाहर से लॉक मिला.

पढ़ें ये भी: PMC बैंकःकोर्ट में सुनवाई के दौरान क्या हुआ? HDIL और EOW की दलीलें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×