ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़: ITBP के जवान ने अपने साथियों पर की फायरिंग, 6 की मौत 

जवानों के बीच आपस में हुई गोलीबारी में 6 जवानों की मौत हो गई और 2 जवान घायल हो गए हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में बुधवार को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) बल के जवानों के बीच आपस में हुई गोलीबारी में 6 जवानों की मौत हो गई और 2 जवान घायल हो गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस के मुताबिक नारायणपुर जिले के कडेनार गांव में स्थित आइटीबीपी की 45वीं बटालियन के शिविर में जवानों के बीच गोलीबारी हुई है. इस गोलीबारी में 6 जवानों की मौत हो गई और दो जवान घायल हो गए हैं. आपको बता दें कि जिस जवान ने साथी जवानों पर गोली चलाई थी, उसकी भी मौत हो चुकी है.

बस्तर परिक्षेत्र के पुलिस अधिकारी सुंदरराज पी. ने मीडिया से 6 जवानों की मौत और 2 के घायल होने की पुष्टि की है. नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

सूत्रों का कहना है कि आपस में हुई गोलीबारी में 5 जवानों की मौत हो गई, वहीं घायल एक जवान ने हमलावर को गोली मार दी, जिससे कुल 6 जवानों की मौत हो गई. दो जवानों की हालत गंभीर है और उन्हें उपचार के लिए रायपुर ले जाया जा रहा है.

इनपुट:IANS

यह भी पढ़ें: राजधानी दिल्ली में फ्री वाई-फाई का ऐलान, हर व्यक्ति को 15GB डाटा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×