ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमरनाथ यात्रियों पर गिर रहे थे पत्थर, ढाल बन गए ITBP जवान-VIDEO

जवान बाबा बर्फानी की गुफा तक पहुंचने में आने वाली हर मुसीबत से भक्तों की रक्षा कर रहे हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू हो चुकी है. 4 जुलाई दोपहर तक करीब 35,000 भक्त अमरनाथ गुफा में दर्शन कर चुके हैं. इन भक्तों की सुरक्षा के लिए हजारों जवान दिन-रात लगे हुए है. ये जवान बाबा बर्फानी की गुफा तक पहुंचने में आने वाली हर मुसीबत से भक्तों की रक्षा कर रहे हैं. इस वाकये का एक वीडियो भी सामने आया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, पहाड़ी यात्री के दौरान जब भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए आगे बढ़ रहे थे, तभी भूस्खलन के कारण पत्थर के कुछ टुकड़े नीचे गिरने लगे. आईटीबीपी के जवान बिना अपनी जान की परवाह किए यात्रियों के लिए ढाल बनकर खड़े हो गए. जवान पत्थरों को यात्रियों तक पहुंचने से रोकते रहे. देखिए इस पूरे वाकये का वीडियो, जिसे खुद आईटीबीपी ने ट्वीट किया है-

वीडियो में देखा जा सकता है कि पहाड़ से पत्थर का टुकड़ा तेजी से नीचे आ रहा है और जवान उन पत्थरों को मार्ग तक पहुंचने से रोक रहे हैं. अगर पत्थर के टुकड़े यात्रा मार्ग पर गिरते तो यात्रियों की जान पर बन सकती थी. लेकिन आईटीबीपी जवानों की सूझ-बूझ रणनीति से यात्री सुरक्षित हैं.

जवानों के इस जज्बे को हर किसी ने किया सलाम

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमरनाथ यात्रियों के लिए मददगार ITBP जवान

बता दें, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में 36 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग और गांदेरबल जिला में 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से होकर गुजरने वाली यात्रा के लिए देश भर से अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. ये यात्रा 46 दिन तक चलेगी.

अमरनाथ यात्रा के लिए अब तक का सबसे ज्यादा संख्या वाला 5,522 भक्तों का पांचवां जत्था 4 जुलाई को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू-कश्मीर के आधार शिविर से रवाना हो चुका है. पांचवें जत्थे में 4,456 पुरुष, 871 महिलाएं, 31 बच्चे और 164 साधु और साध्वी शामिल हैं. ये सभी यहां भगवती नगर आधार शिविर से 235 वाहनों के बेड़े में तड़के करीब साढ़े तीन बजे पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हुए, जिनके आगे-पीछे निगरानी के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वाहन भी चल रहे थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×