इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवानों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर लद्दाख में जमी हुई झील पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ मार्च किया. ITBP जवानों ने 17 हजार फीट की ऊंचाई पर माइनस 25 डिग्री सेल्सियस में गणतंत्र दिवस मनाया.
ITBP जवानों के इस दस्ते में पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल हैं.
- 01/02(फोटो: क्विंट हिंदी)
- 02/02(फोटो: क्विंट हिंदी)
लद्दाख में चोटी पर फहराया तिरंगा
गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर परेड की शुरुआत हो गई है. सबसे पहले हेलिकॉप्टरों ने दर्शकों पर फूल बरसाए और उसके बाद पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रपति को सलामी दी. इस मौके पर दिल्ली के राजपथ पर झाकियों का प्रदर्शन जारी है. राजपथ पर पहली बार केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की झांकी भी नजर आई है.
ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस: राजपथ पर पहली बार दिखी लद्दाख की झांकी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)