गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी रथयात्रा के लिए अहमदाबाद के श्री जगन्नाथ जी मंदिर पहुंच गए हैं. कोरोना वायरस महामारी के चलते रथ यात्रा मंदिर परिसर के अंदर ही होगी. वहीं पुरी के जगन्नाथ मंदिर में रथयात्र शुरू हो गई है. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कुछ प्रतिबंधों के साथ कोरोनावायरस महामारी के बीच वार्षिक रथ यात्रा को आयोजित करने की अनुमति दे दी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक 500 से अधिक लोगों को रथ खींचने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
कोरोना वायरस के चलते पुरी की मशहूर जगन्नाथ रथ यात्रा पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई थी. जिसके बाद केंद्र सरकार और ओडिशा सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई.
इस मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यात्रा को इजाजत दे दी है. कोर्ट ने कहा है कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार मंदिर समिति के साथ मिलकर यात्रा को आयोजिक करे, लेकिन इसमें स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं होना चाहिए.
लेकिन कुछ तस्वीरें ऐसी आई हैं, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नजर नहीं आ रहा है.
ओडिशा सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में ये भरोसा दिलाया गया कि रथयात्रा सिर्फ पुरी में निकाली जाएगी. अगर कहें तो पूरे राज्य में कर्फ्यू लगाया जा सकता है. जिससे बाकी जगहों पर यात्रा न निकले.
ये भी पढ़ें- जगन्नाथ रथ यात्रा को SC की मंजूरी, अमित शाह बोले- कायम रही परंपरा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)