ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेटली की हालत नाजुक,9 अगस्त के बाद कोई हेल्थ बुलेटिन नहीं 

9 अगस्त के बाद जेटली के हेल्थ के बारे में कोई बुलेटिन जारी नहीं किया गया है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एम्स में भर्ती पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत नाजुक बनी हुई है. जेटली को 9 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. इसके बाद बीजेपी के सीनियर लीडर लगातार उन्हें देखने पहुंच रहे हैं. शनिवार को बीजेपी के कुछ टॉप लीडर्स उनका हाल लेने पहुंचे. सीएनएन-न्यूज18 के मुताबिक 16 अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंचे थे. इसी दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनसे मिलने पहुंचे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9 अगस्त के बाद जेटली के हेल्थ पर कोई बुलेटिन नहीं

सूत्रों के मुताबिक डॉक्टरों की एक मल्टीडिसिप्लिनरी टीम जेटली के ट्रीटमेंट की निगरानी कर रही है. उन्हें एम्स के आईसीयू में रखा गया है. 9 अगस्त के बाद जेटली की सेहत के बारे में कोई बुलेटिन जारी नहीं किया गया है. सांस लेने में दिक्कत और बेचैनी की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था.

पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में जेटली ने वित्त मंत्रालय संभाला था. इसके बाद उन्होंने वित्त और रक्षा मंत्रालय दोनों की जिम्मेदारी संभाली थी. उन्होंने कई बार सरकार के लिए संकटमोचक की भूमिका निभाई थी. 2014 के सितंबर महीने में उन्होंने अपना वजन घटाने के लिए बेरियेट्रिक सर्जरी कराई थी. जेटली लंबे समय से हाई डाइबिटिक कंडीशन से जूझते रहे हैं. 9 अगस्त को जेटली के बारे में आखिरी बुलेटिन जारी किया गया था.
0
9 अगस्त के बाद जेटली के हेल्थ के बारे में कोई बुलेटिन जारी नहीं किया गया है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले साल गुर्दे का ट्रांसप्लांट कराया था

पिछले साल 14 मई को जेटली के गुर्दे ट्रांसप्लांट किए गए थे. इसके बाद पीयूष गोयल ने उनका मंत्रालय संभाला था. अप्रैल, 2018 के बाद उन्होंने मंत्रालय जाना बंद कर दिया था. इसके बाद वह 2018 में फाइनेंस मिनिस्टर के तौर पर लौटे थे. अपनी बीमारी की वजह से जेटली ने 2019 का चुनाव भी नहीं लड़ा था. इसके बाद उनकी हालत लगातार खराब होती गई. आखिरकार उन्हें एम्स में भर्ती कराना पड़ा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×