ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यसभा में जलियांवाला बाग संशोधन विधेयक ध्वनिमत से पारित  

जलियांवाला बाग संशोधन विधेयक ध्वनिमत से पारित

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक विधेयक, 2019 मंगलवार को राज्यसभा में ध्वनिमत से पारित हो गया. कांग्रेस सहित कई अन्य विपक्षी पार्टियों ने भी इसमें भागीदारी की. राष्ट्रीय स्मारक अधिनियम, 1951 के तहत प्रावधान था कि इसके न्यासी कांग्रेस प्रमुख होंगे. प्रावधान के अनुसार, केंद्र सरकार इस न्यास के लिए तीन न्यासियों को पांच साल के लिए मनोनीत करती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
केंद्र सरकार अब न्यासियों को बिना किसी कारण कार्यकाल पूरा होने से पहले हटा सकती है।

संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने विधेयक पेश करते हुए कहा,

“जलियांवाला बाग जनसंहार के 100 साल बाद दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हर किसी को इस पर सहमति जतानी चाहिए और इसे पारित करना चाहिए.”

इस विधेयक को लोकसभा 2 अगस्त को पारित कर चुकी है.

इनपुट:IANS

यह भी पढ़ें: JNU छात्रों पर लाठीचार्ज का सच, पुलिस और छात्रों के अलग-अलग बयान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×