ADVERTISEMENTREMOVE AD

जामिया में ‘जन गण मन’ से 2020 का आगाज,लगा ‘भारत मां की जय’ का नारा

भीड़ ने राष्ट्रगान गाया और उसके बाद इंकलाब जिंदाबाद और ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: मोहम्मद इब्राहीम

दिल्लीवासियों को इस बार नए साल की पूर्व संध्या पर जामिया मिलिया इस्लामिया में अलग ही तरह का जश्न देखने को मिला. जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों के साथ दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में राष्ट्रगान गाकर नए साल का स्वागत किया.

इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो में छात्रों को स्थानीय लोगों के साथ सीएए और एनआरसी से ‘आजादी’ की मांग करते हुए देखा जा सकता है, वहीं वहां कई लोग राष्ट्र ध्वज फहराते और सीएए के खिलाफ नारों वाली तख्तियां लिए हुए हैं. रात में 12 बजते ही प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने राष्ट्रगान गाया और उसके बाद इंकलाब जिंदाबाद और ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए. 

कुछ वीडियोज और तस्वीरों में कुछ लोगों को साथी प्रदर्शनकारियों को बिरयानी बांटते हुए भी देखा जा सकता है. मंच पर लगे बैनर पर लिखा था, 'द आजादी नाइट'

ट्विटर पर इस कदम की प्रशंसा हो रही है और हजारों ट्वीट्स के साथ हैशटैज नेशनलएंथम ट्रेंड कर रहा था. इसमें एक यूजर ने लिखा-

“रोंगटे खड़े हो गए.. जब दिल्ली की फिजाओं में ‘जन गण मन अधिनायक जय हे’ की आवाज गूंज उठी. लगभग दो डिग्री सेल्सियस तापमान है, लेकिन लोग खुले आसमान के नीचे अपने बच्चों के साथ राष्ट्रगान गाते हुए 2020 का उत्सव मना रहे हैं. सलाम.. राष्ट्र के प्रति यह उनका सच्चा प्यार है.”
यूजर

लेखक और गीतकार वरुण ग्रोवर ने भी जन-गण-मन वाले इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा ‘हैप्पी न्यू ईयर इंडिया’

जामिया के अलावा शाहीन बाग में भी लोगों ने राष्ट्रगान गाया और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए.

बता दें कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में 15 दिसंबर को जामिया नगर में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद से दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाहीन बाग इलाके में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. पिछले 15 दिनों से जारी इस ‘शाहीन बाग रिजिस्ट’ में रोज सैकड़ों महिलाएं परिवार और घरेलू कामकाज में सामंजस्य बैठाते हुए इसमें भागीदारी कर रही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×