जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों की ओर से की गई फायरिंग में 2 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है. सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में 2 नागरिकों के जख्मी होने की भी खबर है.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि हंदवाड़ा में स्कूल से घर लौट रही एक लड़की के साथ सेना के जवानों ने छेड़खानी की. इसके बाद युवकों ने कस्बे में स्थित सेना की एक चौकी पर पथराव शुरू कर दिया. हालात बेकाबू होने के बाद की गई फायरिंग में दो लोगों की जान चली गई.
बहरहाल, इस घटना के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. जम्मू-कश्मीर में नई सरकार बनने के बाद प्रदेश में अमन की उम्मीदों को गहरा झटका लगता दिख रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और india के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: जम्मू-कश्मीर पुलिस फायरिंग हंदवाड़ा
Published: