ADVERTISEMENTREMOVE AD

कठुआ कांड के बाद मुफ्ती सरकार में फेरबदल, कविंदर बने डिप्टी CM

मुफ्ती सरकार में इन नए चेहरों को मिल सकती है जगह

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कठुआ कांड के बाद जम्मू-कश्मीर की राजनीति में बड़ा फेरबदल हुआ है. राज्य के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह के इस्तीफे के बाद अब कविंदर गुप्ता को उनकी जगह डिप्टी सीएम बनाया गया है. जम्मू कश्मीर सरकार में होने वाले फेरबदल से पहले, राज्य के डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने रविवार रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर की पीडीपी और बीजेपी के गठबंधन वाली सरकार में अब निर्मल सिंह की जगह विधानसभा अध्यक्ष कविंदर गुप्ता लेंगे. जानकारी के मुताबिक, प्रदेश बीजेपी के मुखिया सत शर्मा , कठुआ के विधायक राजीव जसरोतिया और सांबा के विधायक देवेंद्र कुमार मन्याल को राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा.

कैबिनेट फेरबदल पर बीजेपी के जम्मू-कश्मीर इंचार्ज राम माधव की प्रेस कॉंफ्रेस:

कौन हैं कविंदर गुप्ता?

बीजेपी नेता निर्मल सिंह के डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अब कविंदर गुप्ता उनकी जगह संभालेंगे. कविंदर गुप्ता तीन सालों तक जम्मू-कश्मीर विधानसभा के स्पीकर रहे हैं. इसके अलावा वह जम्मू के मेयर भी रहे हैं.

साल 2014 के विधानसभा चुनाव में कविंदर गुप्ता ने गांधी नगर विधानसभा सीट से चुनाव जीता था और वह पहली बार विधायक बने थे.

राज्य विधानसभा में अब तक स्पीकर की जिम्मेदारी संभाल रहे कविंदर गुप्ता ने कहा, ‘पार्टी ने तीन साल बाद मुझे बदलाव लाने के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी है. मैं लोगों और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की उम्मीदों पर खरा उतरने की हरसंभव कोशिश करूंगा. जनमत मिलने के बाद हम गठबंधन में शामिल हुए. मुझे उम्मीद है कि हम जनता के लिए काम करते रहेंगे.’

0

PDP के दो MLA बनेंगे मंत्री, BJP नेता का होगा प्रमोशन

पीडीपी की ओर से पुलवामा से विधायक मोहम्मद खलील बंध और सोनवर से विधायक मोहम्मद अशरफ मीर को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा. वहीं बीजेपी परिवहन राज्य मंत्री सुनील शर्मा की तरक्की कर उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा देगी.

डोडा से बीजेपी विधायक शक्ति राज राज्य मंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव , प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे. राज्यपाल एनएन वोहरा दोपहर 12 बजे कन्वेंशन सेंटर में नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कठुआ कांड के बाद से दवाब में बीजेपी

बीजेपी कठुआ कांड के बाद से लगातार दवाब में हैं. कठुआ रेप और मर्डर मामले में बीजेपी सीबीआई जांच की मांग कर रही है, जबकि महबूबा मुफ्ती और उनकी सरकार का कहना है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस की क्राइम ब्रांच की जांच सही है. इसे लेकर दोनों पार्टियों के बीच मतभेद हैं.

मुफ्ती सरकार में बीजेपी के दो मंत्रियों- लाल सिंह और चंद्रप्रकाश गंगा ने कठुआ में 8 साल की लड़की से बलात्कार और उसकी हत्या के आरोपियों के समर्थन में रैली में हिस्सा लिया था. इसके बाद सीएम मुफ्ती के दवाब में दोनों मंत्रियों को इस्तीफा देना पड़ा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×