ADVERTISEMENTREMOVE AD

J&K: उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने दिया इस्तीफा, कविंदर लेंगे जगह

बीजेपी के कई मंत्रियों की कुर्सी जा सकती है और उनके स्थान पर नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर सरकार में रविवार शाम बड़ा फेरबदल हुआ है. उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. कविंदर गुप्ता अब जम्मू-कश्मीर के नए उप मुख्यमंत्री होंगे. कविंदर गुप्ता जम्मू-कश्मीर विधानसभा के स्पीकर हैं.

बता दें, राज्य में पीडीपी-बीजेपी की गठबंधन की सरकार चल रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह

जम्मू-कश्मीर की पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार में सोमवार को कुछ नए मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. जम्मू-कश्मीर के उप-मुख्यमंत्री डॉ निर्मल सिंह ने मीडिया को बताया कि सोमवार दोपहर करीब 12 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी के कई मंत्रियों की कुर्सी जा सकती है और उनकी जगह पर नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है.

जम्मू-कश्मीर में दिल दहला देने वाले कठुआ गैंगरेप मामले के बाद बीजेपी के दो मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था. बीजेपी के ये दो मंत्री (चंद्र प्रकाश गंगा और चौधरी लाल सिंह) हिंदू एकता मंच की रैली में भाग लेने के बाद विवादों में घिर गए थे. इन्होंने कठुआ बलात्कार और हत्या मामले में आरोपियों का समर्थन किया था.

इस विवाद के बाद बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर कैबिनेट में शामिल अपने सभी नौ मंत्रियों से इस्तीफा देने के लिए कहा था.

ये भी पढ़ें- कठुआ में ‘धर्म’ का झंडा उठाने वाली श्वेतांबरी से सीखें धर्म निभाना

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×