ADVERTISEMENTREMOVE AD

J&K: श्रीनगर एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर, सुरक्षाबल के तीन जवान घायल

बारामूला में भी एक आदमी हुआ आतंकी की गोली का शिकार

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में शनिवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. मुठभेड़ स्थल के पास सुरक्षाकर्मियों से झड़प के दौरान तीन आम नागरिकों के भी मारे जाने की खबर है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सफाकदल के तबेला छत्ताबल में हुई मुठभेड़ में जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया. अधिकारियों ने कहा कि इस दौरान सीआरपीएफ के दो और पुलिस के एक जवान को भी गोली लगी है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अधिकारी ने बताया कि छत्ताबल और उसके निकटवर्ती इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान में जुटे सुरक्षा बलों पर पथराव किया गया जिससे वहां झड़प हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से तीन एके47 और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है.

0

बारामूला में एक की मौत

इससे पहले बारामुला जिले में आतंकवादियों ने शुक्रवार रात एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी और उनकी पत्नी को घायल कर दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने उत्तरी कश्मीर में सोपोर के बोमई क्षेत्र में मोहम्मद अशरफ मीर पर गोली चलायी. उन्होंने बताया कि गोलीबारी में मीर और उनकी पत्नी घायल हो गये. मीर की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीरः बारामूला में आतंकी हमला, 3 आम लोगों की हुई मौत

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×